scorecardresearch
 

'ऐसे 20 रुपये कमाते हैं हम...', Zomato एजेंट ने दिखाया ऑर्डर से डिलीवरी तक का प्रोसेस

हाल में जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट मे वीडियो शेयर कर बताया कि उसs कुल 20 रुपये कमाने के लिए क्या कुछ करना होता है. उसने ऑर्डर से डिलीवरी तक का प्रोसेस वीडियो में दिखाया है.

Advertisement
X
फोटो- Instagram/@munna_kumarguddu
फोटो- Instagram/@munna_kumarguddu

स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों ने देशभर में हजारों युवाओं को रोजगार दिया है.कंपनियों ने कम स्किल में बेहतर रोजगार के अवसर दिए हैं. इसमें सबसे जरूरी एजेंट का काम एक समय सीमा के अंदर रेस्टोरेंट से खाना लेकर कस्टमर से घर पर पहुंचाने का होता है. हालांकि कोई भी काम कभी आसान नहीं होता. हाल में जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट मे वीडियो शेयर कर बताया कि उसने कुल 20 रुपये कमाने के लिए क्या कुछ किया.

वीडियो में वह मोबाइल दिखाते हुए बताता है- 'देखिए ये मेरे पास डिलीवरी का ऑर्डर आया है. इसे रेस्टोरेंट से पिक करने के लिए मुझे डेढ़ किलोमीटर दूर जाना है.'

इसके बाद वह रेस्टोरेंट पहुंचता है और कहता है कि 'कस्टमर को मलाई चाप चाहिए था. देखिए इसे तैयार होने में 10 मिनट लगा और अब मैं ऑर्डर लेकर 650 मीटर दूर जा रहा हूं.' इसके बाद वह ड्रॉप लोकेशन पर पहुंचता है और कहता है- 'मैंने ऑर्डर दे दिया और अब कुल आधे घंटे में मैंने 20 रुपये कमा लिए हैं.'


 
शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 69,000 से अधिक लाइक और ढरों कमेंट मिल चुके हैं. जहां कुछ लोग ₹20 कमाने की कड़ी मेहनत के बारे में जानकर हैरान रह गए, वहीं कुछ ने वीडियो की सत्यता पर ही सवाल उठा दिया. एक शख्स ने लिखा-'मत करो न काम , कोई जबरदस्ती तो कर नहीं रहा.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- 'इसके अलावा आपको सैलेरी भी तो मिलती है.' एक शख्स ने लिखा- 'मेरे दिल में डिलीवरी एजेंट्स के लिए सम्मान बहुत बढ़ गया है.' एक अन्य ने लिखा- 'भाई तुम इंस्टाग्राम और यूट्यूब से भी तो कमाते हो.'

Advertisement

इंस्टाग्राम पर @munna_kumarguddu नाम से मशहूर यह शख्स अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करता है, जिसमें उसे विभिन्न डिलीवरी सेवाओं और कैब-हेलिंग कंपनियों के लिए काम करते हुए दिखाया गया है. उनके बायो में लिखा है कि वह एक व्लॉगर और यूट्यूबर हैं. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement