scorecardresearch
 

ट्रैफिक में खड़ा था Zomato का डिलीवरी बॉय, क्यों हैरान होकर देखने लगे लोग- VIDEO

हाल में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट जब पार्सल लेकर सड़क पर निकला तो लोग उसे ऐसे देख रहे थे जैसे कुछ अजूबा देख लिया हो. इसके पीछे वजह कुछ ऐसी थी कि आप भी स्तब्ध रह जाएंगे.

Advertisement
X
फोटो-instagram@_call_me_ashu16
फोटो-instagram@_call_me_ashu16

आम तौर पर बाइक पर होम डिलीवरी देने वाले फूड डिलीवरी एप जोमैटो के एजेंट्स सड़क पर जाते दिख ही जाते हैं. लेकिन हाल में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट जब पार्सल लेकर सड़क पर निकला तो लोग उसे ऐसे देख रहे थे जैसे कुछ अजूबा देख लिया हो. 

दरअसल, ये नजारा ही कुछ ऐसा था क्योंकि शख्स एक 2.5 लाख रुपये की लग्जरी बाइक पर फूड डिलीवरी देने जा रहा था. ये बाइक Harley-Davidson X440 जिसे काफी हाई एंड मोटरसाइकिल माना जाता है.

इंस्टाग्राम यूजर अक्षय शेट्टीगर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डिलीवरी एजेंट को ट्रैफिक से गुजरते हुए महंगे हेलमेट और दस्ताने पहने हुए देखा गया.कई लोगों ने इस वीडियो पर मजे लिये तो कई ने दिल छू लेने वाले कमेंट किए . एक यूजर ने लिखा- 'ये डिलीवरी एजेंट अपनी अच्छी खासी कमाई लगाकर बाइक के प्रति अपने पैशन को जी रहा है. इसकी तारीफ की जानी चाहिए.'

कुछ लोगों ने कहा- ये फूड डिलीवरी कंपनी की प्रचार की स्ट्रेटजी हो सकती है. एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है कि डिलीवरी एजेंट्स स्ट्राइक पर हैं और कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल खुद ही अपनी महंगी बाइक लेकर डिलीवरी करने निकल पड़े हैं.

Advertisement

कुछ लोगों ने कहा- मजाक से हटकर ये सच भी हो सकता है कि ये जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल हों, जो अपने खाली समय में कभी-कभार ऑर्डर देने के लिए निकल जाते हैं. एक अन्य ने कहा- चाहे वह हार्ले-डेविडसन हो या साइकिल पर खाना पहुंचाना हो, ये डिलीवरी एजेंट यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि ग्राहकों को उनके ऑर्डर समय से पहुंचा दिए जाएं.

बता दें कि जोमैटो डिलीवरी एजेंट्स से जुड़े अच्छे बुरे कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं. बात जो भी हो जोमैटो आए दिन चर्चा में बना ही रहता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement