scorecardresearch
 

‘अगले जन्म में कुत्ते बनोगे...’, मीटिंग में गुस्साए निवेशक ने सुनाई ब्रह्मा जी की कहानी, दे दिया श्राप!

ऑनलाइन मीटिंग में कंपनी का पूरा मैनेजमेंट और बड़े-बड़े शेयरहोल्डर्स मौजूद थे. तभी अचानक एक इन्वेस्टर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अपनी बात की शुरुआत ब्रह्मा जी की कहानी से की और अंत इस सवाल पर लाकर रोक दिया कि आखिर इस दुनिया में कुत्ते आए कैसे.

Advertisement
X
आप अगले जन्म में कुत्ते बनोगे, कंपनी मीटिंग पर भड़का निवेशक, (Photo:x/@kukreja_abhinav)
आप अगले जन्म में कुत्ते बनोगे, कंपनी मीटिंग पर भड़का निवेशक, (Photo:x/@kukreja_abhinav)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑनलाइन मीटिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कंपनी का पूरा मैनेजमेंट और कई शेयरहोल्डर्स मौजूद थे, तभी एक शेयरहोल्डर इस कदर गुस्से में आ गए कि उन्होंने सीधे मैनेजमेंट को श्राप सुना डाला. मीटिंग के दौरान उन्होंने अधिकारियों को इतनी खरी-खोटी सुनाई कि मीटिंग का ये हिस्सा वायरल हो गया.

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो GKB Ophthalmics लिमिटेड की वर्चुअल मीटिंग का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई देती है, जिनका नाम अभिषेक कालरा बताया जा रहा है. शुरुआत में वे कहते है -सर, आप साल में सिर्फ एक बार मौका देते हैं और कहते हैं कि बात एक मिनट में खत्म करें. इसके बाद उन्होंने जो कहना शुरू किया तो फिर रुकने का नाम ही नहीं लिया.

सुनाई ब्रह्मा जी की कहानी

कालरा ने मीटिंग के बीच ब्रह्मा जी की कहानी सुनानी शुरू की. उन्होंने कहा—किसी ने ब्रह्मा जी से पूछा कि सड़क पर कुत्ते क्यों पैदा होते हैं? ब्रह्मा जी ने कहा—जो लोग दूसरों का पैसा दबा लेते हैं और जिनकी नीयत खराब होती है, वे अगले जन्म में कुत्ते बनकर आते हैं.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने सीधे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केजी गुप्ता पर निशाना साधा और कहा गुप्ता साहब किताबें लिखते हैं, दावा करते हैं कि 40 साल से ग्लास बिजनेस में हैं. कभी अमेरिका में, कभी ब्रिटेन में कंपनी खोलते हैं, लेकिन इन कंपनियों ने कभी मुनाफा नहीं कमाया.

देखें वायरल वीडियो

'आप अगले जन्म में कुत्ते बनोगे'

फिर आता है इस मीटिंग का मेन डायलॉग. कालरा अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि आप अगले जन्म में कुत्ते बनोगे, मैं आपको श्राप देता हूं. मीटिंग में यह सुनकर सब हैरान रह गए।

सिर्फ एक शेयर के मालिक निकले निवेशक

इतनी खरी-खोटी सुनने के बाद कंपनी के एमडी ने बाकी अधिकारियों से पूछा कि आखिर कालरा के पास कंपनी के कितने शेयर हैं. इस पर मीटिंग में मौजूद एक महिला की आवाज आई -वन शेयर, यानी सिर्फ एक शेयर.

एक शेयर रखने वाले इस निवेशक ने कंपनी के प्रदर्शन पर जिस अंदाज में मैनेजमेंट को क्लास लगाई, वही अब सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement