scorecardresearch
 

मौत से पहले लोग निकालते हैं ऐसी आवाज, नर्स का दावा- इतनी भयानक कि सुनना मुश्किल

सनी लॉस एंजिल्स में रहने वाली नर्स जूली ने लोगों को मौत से न डरने में मदद करने के लिए अनुभवों के बारे में बताते हुए मौत की आहट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंंने बताया है कि लोग मरने से ठीक पहले कैसी आवाज निकलते हैं.

Advertisement
X
image: @hospicenursejulie / TikTok
image: @hospicenursejulie / TikTok

कहा जाता है कि कुछ संकेत होते हैं जो किसी बीमार व्यक्ति की मौत से ठीक पहले दिखने लगते हैं. एक अस्पताल की नर्स  जूली मैकफैडेन ने ऐसे ही संकेत डेथ रैटल नाम के फेनोमिना के बारे में शेयर किया है. इसमें उसने किसी की मौत से  ठीक पहले आने वाली आवाज के बारे में बताया है. 41 साल की जूली मैकफैडेन एक नर्स हैं जो मरते हुए लोगों की देखभाल करती हैं. 

'मौत की आहट होती है ये आवाज'

सनी लॉस एंजिल्स में रहने वाली जूली ने अब तक लोगों को मौत से न डरने में मदद करने के लिए अनुभवों के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर ढेरों फॉलोअर्स जुटा लिए हैं. हाल ही में, उन्होंने टिकटॉक पर उस बर्ताव बारे में बात की जो लोग अक्सर मरते समय करते हैं. ये मौत की आहट होती है और बहुत आम है. उसने समझाया 'मौत की आवाज' सबसे सामान्य बात है और जीवन के अंत में ये अक्सर सुनाई देती है. हालांकि, अगर आपने इसे पहले कभी नहीं सुना हो तो ये आपको बहुत डरावनी लग सकती है.

'शिथिल हो जाती हैं मांसपेशियां तो...'

मौत के बारे में लोगों की आम गलतफहमियों को उजागर करते हुए उन्होंने बताया कि 'मौत की आवाज' में दर्द या पीड़ा नहीं होती. उसने आगे कहा 'हमारा शरीर चौबीसों घंटे लार बनाता है, और हमारा मस्तिष्क हमें उस लार को निगलने के लिए कहता है.

Advertisement

उन्होंने कहा- जीवन के अंत में भी शरीर मुंह में लार बनाता है लेकिन मस्तिष्क अब हमसे इसे निगलने के लिए नहीं कह रहा होता है. इसके अलावा, यहां मांसपेशियां मांसपेशियां वास्तव में कमजोर हो चुकी होती हैं, तो इंसान कुछ निगल नहीं पाता है. व्यक्ति कुछ बेहोश होता है तो उसका मुंह आमतौर पर खुला रहता है क्योंकि उसके जबड़े की मांसपेशियां बहुत शिथिल हो चुकी होती हैं.

'लोग इसे सुनते हैं, समझते नहीं हैं'
 
ऐसे में लार इकट्ठा हो जाती है और जब वह अपने मुंह से सांस लेता है तो इससे "गड़गड़ाहट" की आवाज आती है.  ये सबसे ज्यादा बार मौत से ठीक पहले देखा गया है. लोग इसे सुनते हैं, समझते नहीं हैं. वे यूं ही मान लेते हैं कि यह आवाज फेफड़ों से आ रही है.

जूली ने कहा कभी-कभी, हम मुंह को सुखाने के लिए दवाओं का उपयोग करके, किसी को बिस्तर पर लिटा कर, या उन्हें जल्दी से एक छोटी सी करवट देकर इस आवाज को रोकने की कोशिश करते हैं ताकि लार उनके मुंह से बाहर गिर जाए. उसने आगे कहा 'हम आम तौर पर इसे सक्शन नहीं करते क्योंकि सक्शन से अधिक लार बनेगी.

ट्रॉमा देने वाली होती है आवाज

उन्होंने कहा पहली बार सुनने पर ये डरावनी लग सकती है, इसलिए इसके बारे में खुद को शिक्षित करना अच्छा है ताकि आप जान सकें कि यह नॉर्मल है. उन्होंने कहा- याद रखें, मेरे द्वारा इसके बारे में शिक्षित करने और वास्तव में आपको यह सुनाने की कोशिश करना कि यह कैसा लगता है, जीवन के अंत में होने वाली इस बहुत ही सामान्य चीज़ को नॉर्मलाइज करने में मदद करना है. बहुत से लोगों ने मुझे यह कहते हुए लिखा है कि ये आवाज उन्हें ट्रॉमा दे रही है. ऐसे में आपको शिक्षित होने की जरूरत है.
 
महिला के वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट आए.  एक व्यक्ति ने लिखा- 'रविवार को मैंने ये मौत की आवाज सुनी. जब मेरे पिताजी गुजरे. यह कमज़ोरों के लिए नहीं है, यह भयानक होती है.' किसी और ने लिखा- 'इसने मुझे ट्रॉमा में डाल दिया है. एक पल मैंने अपनी दादी का हाथ पकड़ा था और अगले ही पल मैंने ये भयानक आवाज सुनी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement