तेजी से बढ़ती आबादी और आवास की विकराल समस्या के मद्देनजर मुंबई के जुहू स्थित एक कब्रिस्तान की जगह पर इमारत बनाने का फैसला किया गया और इसके लिए खोदी गई कब्रों में एक कब्र महान पाश्र्व गायक मोहम्मद रफी की भी थी.
मुंबई के इंटीरियर डिजाइनर रूपेश ने बताया ‘‘मुंबई में आवास की विकराल समस्या है. इसीलिए जूहू स्थित कब्रिस्तान की जगह पर एक इमारत बनाने का फैसला किया गया. इसके लिये वहां कब्रें खोदी गईं जिनमें रफी, नौशाद, मधुबाला आदि की कब्रें भी थीं.’’ इस इमारत की अंदरूनी सज्जा के लिए आवेदन करने वालों में रूपेश भी थे लेकिन यह काम उन्हें नहीं मिला.
रफ़ी फैन क्लब चलाने वाले बीनू नायर कहते हैं ‘‘अब हम रफ़ी की कब्र के समीप खड़े नारियल के एक पेड़ के समीप एकत्र हो कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.’’ 31 जुलाई 1980 को दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को विदा कहने वाले रफी ने हिन्दी फिल्मों के लगभग हर बड़े सितारे को अपनी आवाज दी थी. उन्हें 1965 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
बॉलीवुड में बार बार पिच बदल कर गाने यानी योडिलिंग की शुरूआत रफ़ी ने ही पाश्र्वगायन के दौरान की थी. उनके कुछ पुराने गीत ‘हैलो स्वीट सेवेन्टीन’ ‘ओ चले हो कहां’, ‘दिल के आइने में’ और ‘उनसे रिप्पी टिप्पी हो गयी’ इसके उदाहरण हैं.{mospagebreak}
24 दिसंबर 1924 को जन्मे रफ़ी की गायन प्रतिभा उनके मामा ने पहचानी और फिर रफ़ी ने उस्ताद बड़े गुलाम अली खान, उस्ताद वाहिद खान, पंडित जीवनलाल मट्टू और फि़रोज़ निज़ामी से शास्त्रीय संगीत सीखा.
लाहौर से 1944 में रफी मुंबई आए और नौशाद के साथ गायन का सफर तथा दोस्ती का एक अटूट रिश्ता शुरू हुआ. पहले नौशाद की पसंद तलत महमूद थे, लेकिन बाद में नौशाद इस कदर रफ़ी के दीवाने हुए कि इस जोड़ी ने 149 गीत दिए. इनमें 81 गीत रफ़ी के सोलो थे .
1950 के दशक से 1960 के दशक तक रफ़ी ओपी नैयर, शंकर जयकिशन और एस डी बर्मन जैसे संगीतकारों के पसंदीदा गायक बने रहे. वर्ष 1945 में ‘‘लैला मजनू’’ के लिए रफी ने ‘‘तेरा जलवा जिसने देखा’’ गाया और स्क्रीन पर भी नजर आए.{mospagebreak}
वर्ष 1947 में देश का विभाजन होने के बाद रफी का नूरजहां के साथ गाया गीत ‘‘यहां बदला वफ़ा का’’ खासा लोकप्रिय हुआ.रफ़ी भारत में ही रहे. वर्ष 1948 में रफी ने राजेन्दर कृष्ण का लिखा गीत ‘सुनो सुनो ऐ दुनिया वालो बापू की ये अमर कहानी’’ गाया. यह गीत सुन कर तत्कालीन प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू ने रफी को आमंत्रित किया. रफ़ी ने नेहरू के घर पर उन्हें यह गीत सुनाया. इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर नेहरू ने रफ़ी को रजत पदक प्रदान किया.
पांच राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड और छह फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम करने वाले रफ़ी ने 31 जुलाई 1980 को अंतिम सांस ली और अपने पीछे गीतों की एक समृद्ध विरासत छोड़ गए.