आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से एक अजीब घटना सामने आई है. यहां बस में यात्रा कर रहे सुंदर राव नाम के शख्स का सिर बस की खिड़की में फंस गया. उनका सिर खिड़की में तकरीबन 15 मिनट तक फंसा रहा, जिसके बाद आस-पास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. घटना श्रीकाकुलम जिले के टेक्काली इंदिरा गांधी जंक्शन की बताई जा रही है.
घटना का डराने वाला वीडियो सामने आया है. सुंदर राव आरटीसी बस में सफर कर रहा था. यात्रा के दौरान थोड़ी खुली हवा लेने के लिए उसने खिड़की के बाहर सिर निकाला. बस उससे यही भूल हो गई क्योंकि खिड़की में उसका सिर फंस गया. कई कोशिशों के बावजूद सुंदर अपना सिर बाहर नहीं निकाल पाया.लोगों को मालूम हुआ तो बस रोककर उसकी मदद करने की कोशिश की गई.
यहां दो- तीन लोगों ने खिड़की से शीशे में हाथ फंसाकर उसके सिर को निकालने के लिए जगह बनाई और तब जाकर सुंदर को निकाला जा सका. इस कोशिश में 15 मिनट कर अफरा तफरी का माहौल था. बता दें कि पहले भी चलते वाहन में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जो इस तरह की बेवकूफियों को लेकर सबक देती हैं.