scorecardresearch
 

ज्वालामुखी पर चमकी जोरदार बिजली? वायरल वीडियो ने उड़ाए होश, जानें क्या है असली राज

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक ज्वालामुखी की चोटी से आसमान तक चमकती हुई बिजली का खौफनाक दृश्य दिखा. लोगों ने इसे साइंस फिक्शन मूवी जैसा बताया. जहां कुछ इसे 'फेक वीडियो' मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.

Advertisement
X
 क्या वाकई बिजली ज्वालामुखी पर गिरी? (Image Credit-@Unilad)
क्या वाकई बिजली ज्वालामुखी पर गिरी? (Image Credit-@Unilad)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक ज्वालामुखी की चोटी से आसमान तक चमकती हुई बिजली का खौफनाक दृश्य दिखा. लोगों ने इसे साइंस फिक्शन मूवी जैसा बताया. जहां कुछ इसे 'फेक वीडियो' मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.

क्या वाकई बिजली ज्वालामुखी पर गिरी?
वीडियो देखकर लग सकता है कि आसमान से बिजली ज्वालामुखी पर गिरी, लेकिन असलियत कुछ और है. जब ज्वालामुखी विस्फोट होता है, तो उसमें पायरोक्लास्टिक बादल उठते हैं. इन बादलों में मौजूद आयनित गैसें वायुमंडल के साथ प्रतिक्रिया करती हैं और अपने आप बिजली उत्पन्न होती है.

देखें वायरल वीडियो

विज्ञान का कमाल या आंखों का धोखा?

ज्वालामुखी के साथ उठती इन चमकदार बिजलियों को देख लोग इसे ऑप्टिकल इल्यूजन बता रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ज्वालामुखी से उठने वाली राख और गैसों के घर्षण से बनी बिजली ही इस अद्भुत नजारे का कारण है. यह बिजली वायुमंडल से नहीं आती, बल्कि ज्वालामुखी के अंदर की गतिविधियों से उत्पन्न होती है.

यह समझना जरूरी है कि ज्वालामुखी के विस्फोट से बनने वाली बिजली प्राकृतिक घटनाओं का ही हिस्सा है. वायुमंडल में मौजूद ट्रोपोस्फियर सिर्फ इस प्रक्रिया को एक माध्यम प्रदान करता है, लेकिन बिजली का असली स्रोत ज्वालामुखी ही होता है.

Advertisement

अक्सर लोगों को लगता है कि बिजली वायुमंडल से ज्वालामुखी पर गिरती है. लेकिन असल में यह प्रक्रिया उलटी होती है. बिजली का यह नजारा ज्वालामुखी के भीतर और उसके आसपास की प्रतिक्रियाओं का नतीजा है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

लोग इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने इसे कुदरत का 'पावर शो' बताया तो किसी ने इसे डरावना करार दिया. एक यूजर ने लिखा, 'यह नजारा तो हॉलीवुड फिल्म जैसा है!' वहीं, दूसरे ने कहा, 'अब समझ आया कि ज्वालामुखी को 'नेचर का राक्षस' क्यों कहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement