सोशल मीडिया पर इस वक्त खान सर की चर्चा जोरों पर है. वजह यह है कि छात्रों के चहेते खान सर अब सिंगल नहीं रहे.बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर ने शादी कर ली है. उन्होंने खुद अपने छात्रों को यह खुशखबरी दी.खान सर ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान शादी की थी.
उन्होंने यह भी कहा कि वह यह बात सबसे पहले अपने छात्रों को बता रहे हैं. सभी छात्रों के लिए 6 जून को दावत का आयोजन किया गया है.उनकी शादी का एक वीडियो और कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुल्हन का नाम ए.एस. खान बताया जा रहा है. रिसेप्शन 2 जून को पटना में होगा.
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बधाइयों की झड़ी लग गई. अब छात्र उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. बता दें, जब खान सर एक बार कपिल शर्मा के शो में आए थे, तब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया था। उस समय उन्होंने साफ कहा था कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
इसी कड़ी में एक और पुराने वीडियो की चर्चा हो रही है, जिसमें खान सर एक अच्छी मैरिड लाइफ के लिए टिप्स देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह अपने छात्रों को बताते हैं कि शादीशुदा जिंदगी एक मैराथन की तरह होती है.अगले 50 साल तक दौड़ना है। भारत में हर चीज की ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन शादीशुदा कपल को जिंदगी कैसे जीनी है, यह कोई नहीं बताता.
कौन बनीं खान सर की दुल्हन?
सूत्रों के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है. बताया जा रहा है कि दुल्हन बिहार की ही हैं और यह शादी बेहद निजी रखी गई थी. खान सर की ओर से 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे.
'खान सर' एक शिक्षक और YouTube कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका पूरा नाम फैजल खान है. मौजूदा वक्त में वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किफायती कोचिंग की तलाश करने वाले कई छात्रों की आवाज बन चुके हैं. यूट्यूब पर उनके एजुकेशनल चैनल 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' के करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर कई सौ वीडियोज मौजूद हैं, जो करंट अफेयर्स और राजनीति से लेकर गणित तक कई विषयों को कवर करते हैं.