ईरान और इजरायल के बीच कुछ समय से जंग जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं. हर रोज बड़ी संख्या में मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं. कई मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही खत्म कर दिया जा रहा है तो कुछ मिसाइलें जमीन तक पहुंचकर तबाही मचा रही हैं. क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसे माहौल में ईरान-इजरायल के लोगों को आसमान में क्या दिखता होगा और वहां आसमान का क्या नजारा होता है.
अगर वहां से आ रहे वीडियो के हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो वहां के आसमान में मिसाइलें और ड्रोन का आना-जाना अब काफी आम हो गया है. तो आपको दिखाते हैं कि वहां के आसमान का क्या नजारा है.
बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच दस दिन पहले शुरू हुआ संघर्ष लगातार जारी है. ईरान के परमाणु ठिकानों पर जब से अमेरिका ने अटैक किया है, उसके बाद संघर्ष ने नया मोड़ ले लिया है और ईरान इजरायल पर अपनी पावरफुल मिसाइलें भी दाग रहा है. इजरायल का एंटी डिफेंस सिस्टम भी उन्हें रोकने के लिए वहीं, इजरायल भी चुन-चुनकर ईरान के अहम स्थानों पर अटैक कर रहा है.
आप नीचे दिए गए वीडियो में देखिए ईरान-इजरायल में क्या माहौल है...
ये वीडियो अमेरिका की ओर से ईरान पर अटैक के कुछ घंटों बाद का है, जब ईरान ने इजरायल पर कई हमले किए.
ये वीडियो भी ईरान की ओर से बरसाई जा रही मिसाइलों का है. आप देख सकते हैं इजरायल के आसमान में कैसा सीन है.
इस वीडियो में आप रात का सीन देख सकते हैं कि कैसे रातभर एक दूसरे देशों पर मिसाइलें बरसती रहती है.
ये वीडियो ईरान का है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह इजरायल ईरान पर हमलावर है.
बता दें कि अभी अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया था, जिसे सैन्य ऑपरेशन मिडनाइट हैमर नाम दिया गया. इसके बाद ईरान ने इजरायल पर काफी अटैक किए हैं.