scorecardresearch
 

डॉक्टर ने नाक से निकाले 50 कीड़े

इनफेक्शन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इनफेक्शन जानलेवा हो सकता है, ये भी सुना ही होगा. लेकिन इनफेक्शन की इतनी घिनौनी तस्वीर शायद ही कभी देखी होगी. भारत में ही एक व्यक्ति की नाक से 50 कीड़े निकाले. ये कीड़े उस व्यक्ति की नाक में उसी का मांस खाकर जिंदा थे. इस पूरे मामले में सबसे जयादा डराने वाली बात ये है कि ये कीड़े कभी भी उसकी आंख की रोशनी छीन सकते थे या उसकी जान ले सकते थे.

Advertisement
X
नाक से निकाले गए बदबूदार कीड़े
नाक से निकाले गए बदबूदार कीड़े

इनफेक्शन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इनफेक्शन जानलेवा हो सकता है, ये भी सुना ही होगा. लेकिन इनफेक्शन की इतनी घिनौनी तस्वीर शायद ही कभी देखी होगी. भारत में ही एक व्यक्ति की नाक से 50 कीड़े निकाले. ये कीड़े उस व्यक्ति की नाक में उसी का मांस खाकर जिंदा थे. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा डराने वाली बात ये है कि ये कीड़े कभी भी उसकी आंख की रोशनी छीन सकते थे या उसकी जान ले सकते थे.

सर्जन डॉ. मीनेश जुवेकर ने दो घंटे की कड़ी मेहनत से 55 साल के एक व्यक्ति की नाक से एंडोस्कोपी की मदद से इन कीड़ों को बाहर निकाला. जब नाक-कान या आंख में मक्खी के लार्वा से इनफेक्शन हो जाता है तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसा मक्खी के वहां अंडे देने के कारण होता, अंडों के फूटने के बाद इनसे कीड़े निकलते हैं.

...जब कान से झांकने लगे सैकड़ों बदबूदार कीड़े

इस तरह से इंसानी मांस पर पलने वाला हर कीड़ा करीब एक सेंटीमीटर का होता है. अगर इन्हें समय पर नहीं निकाला जाए तो ये हड्डियों के साथ ही नाक, कान, आंख और चेहरे के नाजुक उत्तकों को भी चबा सकते हैं. इससे उस व्यक्ति की मौत हो सकती है.

इस सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद डॉक्टर जुवेकर ने सर्जरी के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में कीड़ों को उस व्यक्ति की नाक की दरार में जमा देखा जा सकता है. यहां तक कि बाहर निकाले जाने के बाद भी ये कीड़े स्टील के बाउल में भी रेंगते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

जुवेकर ने अपने 15 साल के ईएनटी करियर में इस तरह से नाक में इनफेक्शन और कीड़ों के सिर्फ 6-8 ही मामले अब तक देखे हैं. उनके मरीज के अब जल्द ठीक होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement