आपने ऐसी बहुत सी खबरें देखी पढ़ी होंगी, जिनमें किसी के लॉटरी जीतने के बारे में बताया जाता है. जीतने वालों में कई भारतीय लोग भी शामिल रहे हैं. मध्य पूर्व के देशों में लॉटरी खरीदना आम बात है. यहां लोग लॉटरी जीतकर पल भर में अपनी किस्मत बदल लेते हैं. ऐसे ही लोगों में कई भारतीय भी शामिल रहते हैं. अब कुछ ऐसा ही एक और शख्स के साथ हुआ है. केरल के रहने वाले एक शख्स ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लॉटरी जीती है. उसने 33 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के राजीव अरिक्कट ने सोमवार (5 फरवरी) को फ्री टिकट नंबर 037130 के साथ जैकपॉट अपने नाम कर लिया. राजीव यहां एक आर्किटेक्चर ड्राफ्ट्समैन के रूप में काम करते हैं. वो बीते 10 साल से Al Ain में रह रहे हैं. उन्होंने खलीज टाइम्स को बताया, 'मैं पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहा हूं, लेकिन पहली बार जीता हूं.' उन्होंने लॉटरी जीतने के लिए एक ट्रिक लगाई. उनकी पत्नी ने उन्हें 7 और 13 नंबर वाले टिकट को चुनने में मदद की, ये उनके दो बच्चों की जन्मतिथि हैं.
हालांकि उन्होंने फ्री वाले टिकट से जीत हासिल की. वो कहते हैं, 'मुझे बिग टिकट से एक विशेष ऑफर मिला था. दो टिकट खरीदने पर मुझे चार टिकट फ्री मिले.' हालांकि अपनी जीत की रकम राजीव को कुछ लोगों के साथ बांटनी होगी. क्योंकि उन्होंने जो दो टिकट खरीदे थे, उसके लिए कुछ लोगों ने पैसों का योगदान किया था. बिग टिकट अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लंबे वक्त से आयोजित होने वाला प्राइज ड्रॉ है.
इससे पहले जनवरी महीने में खबर आई थी कि UAE में रहने वाले एक भारतीय ड्राइवर ने 45 करोड़ रुपये की लॉटरी खरीदी है. यहां मुनव्वर फिरोज नामक शख्स ने 30 लोगों के साथ पैसे जमा कर टिकट खरीदा था. बाद में उन्हें जीत की ये रकम इन लोगों के साथ भी बांटनी पड़ी.