scorecardresearch
 

मरने से पहले इंसान के दिमाग में क्या चलता है? रिकॉर्डिंग से सामने आई डिटेल

मरते हुए मानव मस्तिष्क की पहली बार रिकॉर्डिंग हुई और पता चला कि मृत्यु से ठीक पहले क्या होता है. जब कोई जीवित इंसान की मौत होती रहती है, उस वक्त मस्तिष्क में क्या होता है, यह बात सदियों से वैज्ञानिकों को उलझन में डालती रही है.

Advertisement
X
मरने से पहले क्या सोचता है मानव मस्तिष्क (फोटो - Meta AI)
मरने से पहले क्या सोचता है मानव मस्तिष्क (फोटो - Meta AI)

वैज्ञानिकों की एक टीम ने  मरते हुए मानव मस्तिष्क की पहली इंटरनल एक्टिविटी को कैद किया है, जो यह सजेस्ट करता है कि लोग उस वक्त अपनी 'लाइफ रिव्यू' का अनुभव कर रहे होते हैं. 

Advertisement

यह रिकॉर्डिंग उस समय की गई जब 87 वर्षीय एक मरीज को  मिर्गी के इलाज के दौरान हार्ट अटैक आया था.डॉक्टरों ने मस्तिष्क की गतिविधि पर नजर रखने के लिए उसके सिर पर एक उपकरण बांधा था, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान ही उस व्यक्ति की मौत हो गई. 

मरते हुए इंसान के मस्तिष्क की गतिविधि हो गई रिकॉर्ड 
हालांकि,  वैज्ञानिकों ने मृत्यु के समय मस्तिष्क की 900 सेकंड की गतिविधि को कैद किया, जिससे उन्हें यह देखने में मदद मिली कि हृदय की धड़कन बंद होने से पहले और बाद के 30 सेकंड में क्या हुआ था. लुइसविले विश्वविद्यालय, केंटकी के डॉ. अजमल जेम्मार ने कहा कि रोगी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि EEG तब भी उसके मस्तिष्क पर नजर रख रहा था, जिससे मृत्यु से कुछ क्षण पहले मस्तिष्क में क्या होता है, इसका पहला साक्ष्य मिला. 

Advertisement

दिमाग के तरंगों में दिखा बदलाव
डॉ. जेम्मार ने  कहा कि हृदय के काम करना बंद करने से ठीक पहले और बाद में, हमने न्यूरॉन के कंपनों के एक विशिष्ट बैंड में परिवर्तन देखा. ये ठीक वैसा ही कंपन था जैसा किसी पुरानी चीज की याद आते वक्त हमारे दिमाग में होता है. पहले और बाद में दिमागी तरंगों के माप से पता चला कि  पुरानी जिंदगी की याद आने के समय मस्तिष्क का जो हिस्सा सक्रिय रहता है, धड़कन बंद होने से 30 सेकंड पहले वो एक्टिव हो गया था और कुछ देर बाद तक उसी तरह सक्रिय रहा. 

तरंगें ऐसे कांपी जैसे पुरानी याद आने पर काम करता है मस्तिष्क
जेम्मार ने कहा कि पुरानी यादों को फिर से प्राप्त करने में शामिल मस्तिष्क की तरंगे मरने से ठीक पहले एक्टिव हुई दिखी,  जिससे पता चलता है कि जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं की याद मरने से ठीक पहले हमें आती है. ये ठीक वैसा ही है, जैसा किसी ने नजदीक से मौत को देखा हो और उस वक्त उसे जो अनुभव हुआ हो. यानी निकट-मृत्यु अनुभवों में बताई गई घटनाओं के समान ही मौत के ठीक पहले के कुछ सेकंड होते हैं. 

वैसे लोगों से भी ली गई जानकारी जिन्होंने मौत को नजदीक से देखा था
इसलिए लाइफ रिव्यू रिपोर्ट बनाने में कुछ वैसे लोगों से भी व्यापक रूप से जानकारी ली गई है, जिन्हें मौत को नजदीक से देखा है. वैसे लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी सम्पूर्ण जीवन गाथा को किसी फिल्म की तरह उस वक्त होते देखा. वहीं कई लोग इसे अपने जीवन को 'अपनी आंखों के सामने घूमते हुए' देखने के अनुभव के रूप में बताया.   

Advertisement

मस्तिष्क कंपन या मस्तिष्क तरंगें विद्युत आवेगों के दोहरावपूर्ण पैटर्न हैं जो सामान्यतः जीवित इंसान के मस्तिष्क में मौजूद होते हैं. विभिन्न प्रकार की मस्तिष्क तरंगें विभिन्न मस्तिष्क कार्यों और चेतना की अवस्थाओं को बताता है. जेम्मार ने कहा कि इसलिए पुरानी यादों के आने के दौरान मस्तिष्क में जैसी कंपन उत्पन्न होती है, वैसी तरंगों को ही उत्पन्न कर मस्तिष्क हमारे मरने से ठीक पहले जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं की अंतिम याद दिलाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement