
झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने वन विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. छापेमारी के दौरान अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ कि लोग हैरान रह गए.
बरामद किए गए कैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे 100-200-500 के नोटों का अंबार लगा हुआ है. यूजर्स इन तस्वीरों पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वन विभाग के एक अधिकारी के सरकारी आवास से ACB की टीम ने 99 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया. जब इस कैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो यूजर्स भड़क उठे. किसी ने कहा करप्शन दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है, तो किसी ने कहा कि रेंजर के यहां से एक करोड़ कैश मिलना हैरान करता है.
'अब तो ये आम बात लगती है'
एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश मिलने की घटना पर एक यूजर (@KishlayShanu) ने कहा कि झारखंड में करोड़ रुपये मिलना अब आम बात सी लगती है. कैसे चलेगा राज्य? वहीं एक अन्य यूजर (@SatishS57108403) ने लिखा- दुनिया में कितना धन है… मेरा धन कितना कम है.
#Ed झारखंड में करोड़ रुपये मिलना अब आम बात सी लगती है। एसीबी ने मनोहरपुर रेंजर को घूस लेते किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ करीब एक करोड़ रुपये कैश। कैसे चलेगा राज्य @HemantSorenJMM @nishikant_dubey @PMOIndia pic.twitter.com/VWldGUvACV
— Kishlay Shanu (@KishlayShanu) May 26, 2022
ये लीजिए इधर ख़बर है कि चक्रधरपुर वन प्रक्षेत्र के रेंजर विजय कुमार के टेबल के ड्राअर से 1 करोड़ नगद पकड़ाया है। एसीबी वाले उठाकर कर जमशेदपुर ले गए है।
— Prabhakar Giridih 🇮🇳 (@Prabhakargrd) May 26, 2022
साला ई झारखंड के लुटेरों के पास से तो करोड़ों करोड़ ऐसे निकल रहा है जैसे बच्चों की जेब से चॉकलेट 🤔 pic.twitter.com/l5ZRL1AURe
@Prabhakargrd नाम के यूजर लिखते हैं कि लुटेरों के पास से तो करोड़ों करोड़ ऐसे निकल रहे हैं, जैसे बच्चों की जेब से चॉकलेट.
दुनिया में कितना धन है…मेरा धन कितना कम है…😫#झारखंड
— Satish Singh 🇮🇳 (@SatishS57108403) May 27, 2022
सारंडा जंगल मेँ एक इलाका है मनोहरपुर. वहां के रेंजर (वन अधिकारी) हैं विजय कुमार उनके घर से 99 लाख 2 हजार 540़ रुपए बरामद हुए हैं. झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
धन ही धर्म है,
pic.twitter.com/bdJlwkZGOg
शिकायत के बाद ACB की कार्रवाई
दरअसल, शिकायत मिलने के बाद ACB की ये कार्रवाई झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार को हुई थी. जहां ACB की टीम ने रेंजर विजय कुमार और उसके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद ACB ने जब रेंजर के सरकारी आवास की तलाशी ली तो वहां से करीब एक करोड़ रुपये कैश बरामद हुए.
इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि रेंजर और कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले जाया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर ED ने तलाशी ली थी, जिसमें 19 करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त किया गया था. जिसके बाद IAS पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इसके कुछ ही समय बाद एक रेंजर के घर से 99 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है, जिसके चलते चर्चा का बाजार गर्म है.