scorecardresearch
 

'हॉरर हाउस' में लाश के साथ 5 साल रही महिला, घर का हाल देख उड़े पुलिस के होश

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला चूहों से भरे घर में एक शव के साथ पांच साल से रह रही थी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के बारे में कई शिकायतें की गईं थी कि वह कूड़े के ढेर में रहती है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

ऑस्ट्रेलिया से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला विक्टोरिया के सबसे समृद्ध उपनगरों में से एक में जिन हालातों में रह रही थी उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

घर में मिला खून से सना कंकाल  

दरअसल, वह चूहों से भरे घर में एक शव के साथ पांच साल से रह रही थी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के बारे में कई शिकायतें की गईं थी कि वह कूड़े के ढेर में रहती है. उसका भाई कई साल पहले लापता हो गया था. लेकिन हाल में जब महिला को किसी और मामले में गिरफ्तार किया गया, तो उसके घर से खून से सना उसके ही भाई का कंकाल मिला. कंकाल के अलावा, अधिकारियों को फर्श से छत तक कूड़ा-कचरा, मरे हुए चूहे और मानव मल तक मिला.

विक्टोरिया पुलिस के एक प्रवक्ता ने news.com.au को बताया कि पुलिस 28 दिसंबर को एक पुरुष निवासी की कल्याण जांच के लिए क्षेत्रीय विक्टोरिया के जिलॉन्ग के न्यूटाउन में एक पते पर पहुंची थी. यहां उन्होंने जो कुछ देखा उससे उनके होश उड़ गए. 

Advertisement

महिला के घर को लोग बुलाते हैं 'हॉरर हाउस'
 
न्यूटाउन को जिलॉन्ग के सबसे समृद्ध इलाकों में से एक माना जाता है. यहां घरों की औसत कीमत वर्तमान में $1.1 मिलियन है. जिलॉन्ग विज्ञापनदाता के अनुसार न्यूटाउन की रसेल स्ट्रीट के निवासियों ने महिला के घर को 'हॉरर हाउस' करार दिया है.

गंदगी में दब गई थी लाश की बदबू

पड़ोसी निकोल स्ट्रैटन ने कहा कि "बेहद गंदगी" के कारण सड़ती हुई लाश की दुर्गंध छिप गई होगी. उन्होंने प्रकाशन को बताया, "वहां हमेशा गंध रहती थी लेकिन हमने सोचा कि यह कूड़े का ढेर है. घर के पर्दे हमेशा लगे रहते थे और उनपर भी फफूंद थी. घर लगातार कूड़े से भरा जाता था. हर जगह चूहे थे, यह वास्तव में घिनौना था. स्ट्रैटन ने कहा कि कई निवासियों ने गंदगी के बारे में लगातार जिलॉन्ग काउंसिल और विक्टोरिया के परिवार, निष्पक्षता और आवास विभाग (डीएफएफएच) से शिकायत की.लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.ॉ

उन्होंने कहा, "मेरी बड़ी बेटी अभी भी रात में बाहर नहीं जाती, वह घटना के बारे में जानकर डरी हुई है." सड़क पर रहने वाले एक अन्य निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मामले में कार्रवाई की कमी बड़ी चूक थी. CoGG के प्रवक्ता ने कहा, 'संपत्ति के मालिक (डीएफएफएच) से संपर्क किया गया और उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई में वे समर्थन करेंगे.'. प्रवक्ता ने कहा,  यह एक दुखद घटना है. शव के साथ रहने वाली महिला पर मौत का आरोप नहीं लगाया गया है. साथ ही उसकी मौत का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है और जांच हो रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement