
चंडीगढ़ में साइबर अपराधियों का एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. साइबर फ्रॉड करने वाले इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे पुलिस विभाग के मुखिया (DGP) और सीनियर IPS के साथ भी धोखाधड़ी करने से पीछे नहीं हट रहे. खुद डीजीपी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, साइबर ठगों ने चंडीगढ़ DGP प्रवीर रंजन की फोटो वाट्सएप पर डीपी लगाकर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश की है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप गया. साइबर सेल की टीम मामले की पड़ताल में जुट गई. वहीं DGP प्रवीर रंजन ने खुद इस मामले की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.
DGP ने एक स्क्रीनशॉट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- 'मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया इस धोखेबाज की रिपोर्ट करें जो मेरे नाम और डीपी का उपयोग कर रहा है. Amazon गिफ्ट कार्ड मांग रहा है.' उन्होंने Cyber Crime टीम की वेबसाइट भी शेयर की है. यह जानकारी देने के साथ चंडीगढ़ DGP ने ट्विटर पर शातिरों द्वारा बनाए गए फर्जी वाट्सएप नंबर को भी शेयर किया है.

उनके इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. किसी ने कहा कि नजदीकी थाने में संपर्क करिए तो किसी ने कहा कि पुलिस के मुखिया के ही फ्रॉड का शिकार हो गए. एक यूजर ने कहा- सर, आप ही पुलिस हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जब पुलिस का ये हाल है तो आम आदमी का क्या होगा.
Sir please register a complaint in your nearest police station
— Sunil (@ekEngineer_) May 28, 2022
Sir please file a complaint in the cyber cell and WhatsApp . 🙂
— Adv Robin Ghosh (@Adv_Robin_Ghosh) May 28, 2022
उपयुक्त विषय पर जाँच की जा रही है नज़दीकी थाने में जाके सूचित करें…
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) May 28, 2022
आपका नाम और आपका फ़ोटो इस्तेमाल कर रहा है लेकिन रिपोर्ट कोई और करे?? आप क्यो नही केस दर्ज करके जेल में डालते? ऐसे ही तरीको, अपराध से पीड़ित आम जनता आपके पास आती होगी तो आप ऐसे ही कहते होंगे कि ट्वीटर पर जाओ और लोगो से रिपोर्ट करने के लिये कहो यह हमारा आराम वाला समय खराब मत करो?
— राकेश कुमार (@rakeshkumar212) May 28, 2022
अगर एक D.G.P. सोशल मीडिया पर जनता से ऐसे सहायता मांगेंगे तो फिर आम जनता तक क्या संदेश जाएगा। आप इतने बड़े पद पर है कि आप चाहें तो तत्काल संबंधित व्यक्ति पर संवैधानिक कार्यवाही कर सकते हैं।
— Ankit Sharma (@Ankitsharma2you) May 28, 2022
कृपया सम्बंधित थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराएं, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी l
— Mirza Galib-AZ ✿ (@BC_News_) May 28, 2022
— Piyush Patel 🇮🇳 (@the_cloth_dr) May 28, 2022
— મહેન્દ્ર પટેલ😷 (@pmahendraa08) May 29, 2022
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर एक DGP सोशल मीडिया पर जनता से ऐसे सहायता मांगेंगे तो फिर आम जनता में क्या संदेश जाएगा. यूजर का कहना था कि DGP इतने बड़े पद पर हैं, चाहें तो तत्काल संबंधित व्यक्ति पर संवैधानिक कार्यवाही कर सकते हैं. फिलहाल, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि DGP का मकसद आम लोगों को जागरूक करने का था.