scorecardresearch
 

इजरायली हमलों से सहमा तेहरान, हर ओर अफरा-तफरी और लंबी कतारें, जानिए जमीनी हालात

इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष ने अब आम नागरिकों की जिंदगी को हिला कर रख दिया है. तेहरान में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच इस बीच ट्रंप ने अपने पोस्ट में तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
(फोटो-@krassenstein/x)
(फोटो-@krassenstein/x)

इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष ने अब आम नागरिकों की जिंदगी को हिला कर रख दिया है. तेहरान में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच इस बीच ट्रंप ने अपने पोस्ट में तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली करने की सलाह दी है.

बीबीसी न्यूज के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ईरान की राजधानी तेहरान से भारी संख्या में लोगों के पलायन की तस्वीरें सामने आई हैं.पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. राजधानी छोड़कर लोग उत्तर दिशा की ओर, खासतौर पर कैस्पियन सागर की तरफ जाने वाले रास्तों पर निकल रहे हैं, जिससे वहां वाहनों की भारी भीड़ देखी जा रही है. हालात अफरा-तफरी के हैं. 

'तेहरान तुरंत खाली करें'

सोमवार को इज़रायली सेना ने तेहरान के नागरिकों को तत्काल शहर खाली करने की चेतावनी जारी की. सेना ने कहाथा कि आने वाले घंटों में इजरायली सेना तेहरान में ईरानी शासन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगी, जैसे बीते कुछ दिनों में कर रही है.तेहरान के सआदत आबाद जैसे पॉश इलाकों पर हाल ही में हमले हुए हैं. एक ईरान के नागरिक ने CNN को बताया कि रात भर धमाके होते रहे. कुछ इतने तेज थे कि पूरी बिल्डिंग हिल गई. धुएं से पूरा इलाका भर गया और लोग बच्चों को लेकर बेसमेंट में भागे.

Advertisement

ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं, जो तेहरान की अफरा-तफरी को दिखाते हैं. हालांकि aajtak.in ऐसे वीडियो के प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,ईरान की राजधानी तेहरान के हजारों निवासी अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं और जरूरी सामान जमा कर रहे हैं.

देखें वीडियो

 

ऐसा ही एक और वीडियो वायरल है, हालांकि aajtak.in पुष्टि नहीं करता है.

राजधानी तैयार नहीं युद्ध के लिए
CNN की रिपोर्ट बताती है कि  तेहरान में आधुनिक बम शेल्टर नहीं हैं. लोग ईरान-इराक युद्ध के दौर के पुराने तहखानों और सुरंगों में शरण ले रहे हैं. सिटी काउंसिल के चेयरमैन मेहदी चमरान ने कहा कि तेहरान में कोई नया शेल्टर नहीं बना. जरूरत पड़ी तो मेट्रो को भी बंद कर शरण स्थल की तरह इस्तेमाल करना पड़ेगा.

रोजमर्रा की जिंदगी पर असर
हालांकि शहर के सुपरमार्केट्स में सामान अब भी मिल रहा है और कुछ कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, लेकिन पेट्रोल सीमित कर दिया गया है एक ग्राहक को अधिकतम 25 लीटर ही दिया जा रहा है. कई ATM से कैश निकासी पर भी पाबंदी है.तेहरान के अलावा, दक्षिण-मध्य ईरान का शहर शिराज भी संकट में है. वहां लोग ईंधन, पानी, और डाइपर जैसे जरूरी सामान स्टॉक कर रहे हैं. कई परिवार जरूरी सामानों से भरी कारों में बैठकर ग्रामीण इलाकों की ओर भाग रहे हैं.

Advertisement

रात का सन्नाटा और छाई हुई मायूसी
तेहरान की सड़कों पर रात होते ही सन्नाटा छा जाता है. दुकानें बंद पड़ी हैं और जो लोग शहर में रुके हैं, वे भी काम पर जाने से कतरा रहे हैं.इस पूरे हालात की जड़ में इज़रायल द्वारा ईरान के नतांज और इस्फहान में स्थित परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किए गए हवाई हमले हैं। इन हमलों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता और तनाव को और बढ़ा दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement