scorecardresearch
 

लाल शर्ट पहने शख्स पर सांड ने किया हमला! क्या सही में लाल रंग देख भड़क जाते हैं सांड?

सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है. इसमें एक सांड एक युवक पर हमला करता दिख रहा है. युवक ने लाल रंग की शर्ट पहन रखी है. तो क्या सांड लाल रंग देखकर भड़क गया? जानते हैं इसका जवाब.

Advertisement
X
क्या लाल रंग देख भड़क जाते हैं सांड ( फोटो - Meta AI )
क्या लाल रंग देख भड़क जाते हैं सांड ( फोटो - Meta AI )

क्या सांड वाकई में लाल रंग देखकर भड़कते हैं? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि लाल रंग की शर्ट पहने एक शख्स पर सांड बुरी तरह से भड़क जाता है और हमला कर देता है. इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. 

एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल ने वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दिखाया जा रहा है कि एक बाइक एजेंसी में लाल कपड़े पहनकर खड़े युवक पर एक सांड अचानक से हमला कर देता है. इसके बाद वहां भगदड़ मच जाती है. सांड कई सारे बाइक को भी नुकसान पहुंचाता है और दूसरे लोगों पर हमले की कोशिश करता है. सांड के इस हमले में युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागता है. 

रेड क्लोथ नहीं पहनने की दी जा रही नसीहत
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है - और पहनो रेड क्लोथ. एक ने लिखा है बुल को रेड पसंद नहीं है. बहुत सारे लोग रेड ड्रेस पहनते हैं जो कभी-कभी खतरनाक हो जाता है. ऐसे ही ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं. सब लोग रेड शर्ट पहने के कारण सांड के भड़कने की वजह बता रहे हैं. 

Advertisement

क्या सच में सांड लाल रंग देखकर भड़क जाते हैं
तो क्या सच में लाल रंग देखकर सांड भड़क जाते हैं? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो बता दें ये सच नहीं है. ये सिर्फ एक मिथक है. चूंकि, सांड के खेल में मेटाडोर (सांड के साथ लड़ने वाला) अपने हाथ में लाल कपड़ा लेकर उसे दिखाता है. इस वजह से माना जाता है कि लाल रंग देखकर सांड भड़क जाते हैं. 

सांड को नहीं होती रंगों की पहचान
सच तो ये है कि सांड पार्शियली कलर ब्लाइंड होते हैं. उन्हें रंगों की समझ नहीं होती है.  इनमें लाल रेटिना रिसेप्टर की कमी होती है और वे केवल पीला, हरा, नीला और बैंगनी रंग ही देख सकते हैं. रेटिना पर शंकु कोशिकाओं की वजह से ही रंगों का पता लग पता है. ऐसी ही एक शंकु कोशिका जिससे लाल रंग का पता चलता है, वो बैलों में नहीं होता है. 

कलर ब्लाइंड होते हैं सांड
अब इतना तो पता लग ही गया होगा कि जब सांड को लाल रंग दिखाई ही नहीं देता तो फिर वो भड़कते क्यों है. दरअसल, सांड के खेल में बुलफाइटर जब लाल रंग का कपड़ा लेकर हाथ लहराता है, उस हरकत को देख सांड भड़क जाते हैं. 

Advertisement

इसलिए ये कहना कि सांड के आगे लाल रंग लेकर जाने से वह भड़क जाएगा, तो ऐसा नहीं है. वह किसी ऐसी हरकत को देखकर भड़कता है या फिर इंसिक्योरिटी के कारण भी हमला करता है. कभी-कभी किसी कारणवश जब लाल रंग के कपड़े पहने लोगों पर वह हमला कर देता है, लोग यही समझते हैं कि सांड लाल कपड़े को देखकर भड़ गया होगा, जबकि यह सिर्फ एक मिथक है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement