scorecardresearch
 

मिस वेनेजुएला ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब

मिस वेनेजुएला इवियान लुनासोल सार्कोस कोलिमेनारिस ने साल 2011 के मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
X
इवियान लुनासोल सार्कोस कोलिमेनारिस
इवियान लुनासोल सार्कोस कोलिमेनारिस

मिस वेनेजुएला इवियान लुनासोल सार्कोस कोलिमेनारिस ने साल 2011 के मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है.

दूसरे स्थान के लिए मिस फिलीपीन ग्वेंदोलिन गेइले सनद्राइन रएस और तीसरे स्थान के लिए मिस पुएटरे रिको अमेंडा विक्टोरिया विलानोवा पेरेज ने बाजी मारी.

लंदन में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया. 22 वर्षीय सार्कोस कोलिमेनारिस एक प्रसारक कंपनी के लिए काम करती हैं और उन्होंने मानव संसाधन विषय की पढ़ाई की है.

Advertisement
Advertisement