अमेरिका के करीब 31 प्रतिशत ग्राहकों ने टैबलेट कंप्यूटर खरीदे हैं और बचे हुए लोग इसे खरीदना चाहते हैं.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन द्वारा किए गए सर्वे में कहा गया है कि टैबलेट रखने वाले अमेरिकी एक साल पहले के मुकाबले इंटरनेट का इस्तेमाल दोगुना कर रहे हैं. एक साल पहले मात्र 14 प्रतिशत अमेरिकियों के पास टैबलेट था.
सर्वे में कहा गया है कि करीब दो तिहाई ऑनलाइन ग्राहक भविष्य में टैबलेट खरीदेंगे जिसमें से 45 प्रतिशत ग्राहक तो अगले दो साल में टैबलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा सर्वे में पाया गया कि वयस्क लोग उपहार के तौर पर टैबलेट देना सर्वाधिक पसंद करते हैं.
सीईए में वरिष्ठ शोध विश्लेषक केविन टिलमैन ने कहा कि टैबलेट में बाजार में तेजी का दौर जारी रहेगा। इसमें किसी प्रकार के गिरावट आने के संकेत नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में अवकाश के दिनों में की जानी वाली खरीदारी में टैबलेट की अहम भूमिका रहेगी, न सिर्फ बिक्री में बल्कि एसेसरीज और गिफ्ट कार्ड के तौर पर भी.
टैबलेट का सर्वाधिक लोकप्रिय उपयोग इस पर फिल्में देखना है. इसके अलावा संदेश भेजने, संगीत सुनने और सोशल नेटवर्किंग के लिए भी यह उपयोगी है.