साउथ कोरिया के हाइयोम शिन असल में 26 साल के हैं. लेकिन आवाज और शक्ल 10 साल के बच्चे जैसी है. टीनेजर जैसे दिखने वाले शिन जब वीकेंड्स में नाइट क्लब जाते हैं और शराब पीते हैं तो आश्चर्य से आस पास मौजूद लोगों की आखें खुली की खुली रह जाती है.
दरअसल, शिन 'हाइलैंडर सिंड्रोम' से ग्रसित हैं. इस वजह से ना तो उनका शारीरिक विकास हो रहा है, ना ही मानसिक . 'पीटर पैन ऑफ कोरिया' के नाम से मशहूर शिन को अपनी असल उम्र बताने के लिए कई मरतबा आईकार्ड दिखाना पड़ता है .
शिन पर एक लोकल टीवी चैनल ने डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है. डॉक्यूमेंट्री में उनका कमरा भी नजर आ रहा है जिसकी एक दीवार पर उन्होंने हॉलीवुड एक्टर स्कार्लेट जॉन्सन की तस्वीर लगा रखी है. अपनी फीलिंग शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी जॉन्सन की तरह एक खूबसूरत लड़की का इंतजार है.
डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अब तक प्यूबर्टी भी हासिल नहीं की है. उम्रदराज दिखने के लिए उन्होंने अपना मेकओवर भी कराया लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ.