scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Windsor Castle: हजार साल पुराना किला, 1000 से ज्यादा कमरे... जहां रहते थे इंग्लैंड के राजा-रानी, वहां पहुंचे ट्रंप

windsor castle
  • 1/8

केट मिडलटन और प्रिंस विलियम ने विंडसर कैसल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प का स्वागत किया है. ट्रम्प इस सप्ताह आधिकारिक राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन में हैं, जहां राष्ट्रपति राजा चार्ल्स और प्रधानमंत्री कीर स्टारमर दोनों से मिलेंगे. इस बीच विंडसर कैसल फिर एक बार चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं सालों पुराने इस किले पर लोग हमेशा चर्चा क्यों करते हैं और यह कितना खूबसूरत है.

Photo: AFP

trump ast royal castle
  • 2/8

इंग्लैंड के बर्कशायर में स्थित विंडसर कैसल, दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा आबाद किला है और ब्रिटिश सम्राट के आधिकारिक निवासों में से एक है. नॉर्मन आक्रमण के बाद 11वीं शताब्दी में विलियम द कॉन्करर ने इसे बनवाया था. यह लगभग एक हज़ार वर्षों में एक किले से एक शाही महल और राजशाही के प्रतीक के रूप में विकसित हुआ है.
 

Photo: AFP

windsor castle 1
  • 3/8

हेनरी द्वितीय, एडवर्ड तृतीय, जॉर्ज चतुर्थ और रानी विक्टोरिया जैसे शासकों ने इस किले को कई बार बढ़ाया और बदला. इसी वजह से इसमें हमें मध्ययुगीन, गोथिक और आधुनिक समय की इमारतों की झलक एक साथ देखने को मिलती है.
 

Photo: Reuters

Advertisement
windsor castle britain
  • 4/8

गृहयुद्ध के दौरान और द्वितीय विश्व युद्ध में हुई बमबारी सहित कई युद्धों से यह किला बचा रहा है. 1992 में लगी भीषण आग के बाद इसका रेनोवेशन किया गया था. आज, विंडसर कैसल एक कार्यरत शाही निवास बना हुआ है जहां राजकीय दौरे और समारोह आयोजित किए जाते हैं, और यह आम जनता के लिए भी खुला रहता है.

Photo: Reuters
 

Windsor castle
  • 5/8

विंडसर कैसल के अंदर बना सेंट जॉर्ज चैपल बहुत मशहूर है. यहां राजघराने की शादियां और अंतिम संस्कार होते हैं और यह ऑर्डर ऑफ द गार्टर नामक शाही संगठन का स्थान भी है. इस वजह से विंडसर कैसल सिर्फ ब्रिटेन के इतिहास और विरासत का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह राजशाही का एक ज़िंदा स्मारक है जहां अब तक 40 से ज़्यादा राजा-महाराजा रहते आए हैं.
 

Photo: AFP

Castle
  • 6/8

यह कई शाही शादियां भी हुई हैं जिसमें 2018 में प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी भी शामिल है. 1920 के दशक में महारानी मैरी के लिए इसे बनाया गया था. अगर आप महारानी विक्टोरिया की पत्रिकाओं या किंग जॉर्ज तृतीय के निजी पत्रों के रोचक बातों को पढ़ना चाहते हैं, तो ये सभी विंडसर कैसल स्थित रॉयल लाइब्रेरी विजिट कर सकते हैं.
 

Photo: AP

Windsor catsle brirish royal
  • 7/8

विंडसर कैसल में लाइब्रेरियन, टूर गाइड और आर्ट हिस्टोरियन रहते हैं जो शाही परिवार के कला संग्रहों की देखभाल करते हैं. इसके अलावा करीब 150 लोग महल में ही रहते हैं ताकि शाही परिवार के रोज़मर्रा के कामों में मदद कर सकें. यहां पुराने समय के कई खास काम करने वाले लोग भी हैं जैसे फेंडरस्मिथ, जो महल की लगभग 300 चिमनियों की देखभाल करता है और हॉरोलॉजिस्ट, जो 379 घड़ियों को ठीक रखता है. महल में एक वाइन बटलर, कई नौकर, सोने का काम करने वाले कारीगर (गिल्डर) और एक पैलेस मैनेजर भी है, जो हर बड़े भोज से पहले टेबल पर रखी चीज़ों की दूरी रूलर से नापता है ताकि सब कुछ बिल्कुल सही लगे.
 

Photo: AFP

trump at windsor castle
  • 8/8

इस महल में महल में लगभग 1000 से ज्यादा कमरे हैं, जिनमें ऐतिहासिक राजकीय कक्ष और अर्ध-राजकीय कक्ष शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न राजाओं द्वारा कई बार रेनोवेट करवाया गया है. इस महल में हजार कमरे हैं. आज भी इस महल को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं और इसे देखकर शाही परिवारों की याद आती है.
 

Photo: AFP

Advertisement
Advertisement