scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुतिन का 5 सितारा होटल जैसा विमान: ऑफिस-बेडरूम के साथ जिम

पुतिन का 5 सितारा होटल जैसा विमान: ऑफिस-बेडरूम के साथ जिम
  • 1/5
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए सोमवार को हेलसिंकी में थे. इस दौरान पुतिन के विमान की कुछ फोटोज सामने आईं. पुतिन के प्लेन की कीमत करीब 3534 करोड़ रुपये है. इसमें एडवांस्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम लगाया गया है जिससे विशेष परिस्थिति में मिलिट्री को भी कमांड दिया जा सकता है. पुतिन के विमान की बॉडी भी काफी चौड़ी है. (File Photo: Getty Images)
पुतिन का 5 सितारा होटल जैसा विमान: ऑफिस-बेडरूम के साथ जिम
  • 2/5
हालांकि, बाहर से विमान किसी बेसिक मॉडल जैसा ही लगता है, लेकिन अंदर इसे निओक्लासिक्स स्टाइल में डेकोरेट किया गया है. thesun.co.uk के मुताबिक, इसके अंदर ऑफिस, बेडरूम और जिम भी है. प्लेन के अंदर का हिस्सा सुनहले रंगों में है. (File Photo: Getty Images)

पुतिन का 5 सितारा होटल जैसा विमान: ऑफिस-बेडरूम के साथ जिम
  • 3/5
पुतिन का विमान (IL-96-300PU) 901 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकता है. इसे वोरोनेझ एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन एसोसिएशन ने तैयार किया है. (File Photo: Getty Images)
Advertisement
पुतिन का 5 सितारा होटल जैसा विमान: ऑफिस-बेडरूम के साथ जिम
  • 4/5
वहीं, रूसी राष्ट्रपति के पास कुल 4 प्लेन हैं जिसमें से वे किसी एक को सुरक्षा कारणों से यात्रा के लिए चुनते हैं. इतना ही नहीं, जब कहीं जाना होता है तो चारों प्लेन को तैयार रखा जाता है, लेकिन पुतिन किसी एक प्लेन से टेक ऑफ करते हैं. एक में यात्रा के दौरान बाकी तीन प्लेन रिजर्व में तैयार रहते हैं. (File Photo: Getty Images)
पुतिन का 5 सितारा होटल जैसा विमान: ऑफिस-बेडरूम के साथ जिम
  • 5/5
पुतिन के प्लेन की अंदर की कुछ फोटोज इंटरनेट पर लीक होने की वजह से रूसी लोगों के बीच यह विवाद का विषय भी बन गया है. कुनगुरोव नाम के ब्लॉगर ने सबसे पहले इन्हें पोस्ट किया था. काफी खर्चीला होने की वजह से ब्लॉगर ने पुतिन के विमान की आलोचना भी की थी. (File Photo: Getty Images)
Advertisement
Advertisement