बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर का आज जन्मदिन है और वो 50 साल की हो गई
हैं. दीप्ति को उनके टीवी शो 'यात्रा' के लिए जाना जाता है.उनके
जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ये बातें.
दीप्ति का जन्म 30 सितंबर 1967 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की. दीप्ति हैंडीक्राफ्ट की बिजनेस किया करती थीं और साल 1992 में वो अपने कंपनी को प्रमोट करने के लिए एक अच्छी ऐड एजेंसी की जानकारी के लिए मुंबई चली गईं.
वो मुंबई में अपनी कंपनी को प्रमोट कर रही थीं कि इस दौरान उन्हें साड़ी की एक कंपनी ने मॉडल के तौर पर साइन कर लिया. इसके बाद दीप्ति ने 12 और प्रोजेक्ट साइन किए.
इसके बाद उन्होंने अपने हैंडीक्राफ्ट के बिजनेस को नहीं चलाने का मन बना लिया और प्रोफेशनल तौर पर मॉडलिंग जॉइन कर ली.
साल 1990 में उन्होंने Eve's Weekly contest जीता. इसके बाद उन्होंने सिंगापुर में कई इंटरनेशनल फैशन शो में मॉडलिंग की. दीप्ति ने 'राम शास्त्र', 'कालिया', 'कहर', 'दुल्हन बनूं मैं तेरी', 'मन' और 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई.
साल 1998 में दीप्ति टीवी सीरियल 'ये है राज' में भी नजर आईं. इसके बाद साल
2001 में दीप्ति ने टीवी शो 'यात्रा' में काम किया, जिसमें वो धार्मिक
स्थलों के दर्शन करवाती थीं. इस शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और इससे दीप्ति को भी अलग पहचान मिली.
इसके बाद वो 'मुसाफिर हूं यारो' में भी नजर आईं जिसमें वो वर्ल्ड ट्रैवल
गाइड के तौर पर दर्शकों को दुनियाभर की सैर करवाती थीं. यह शो 6 साल तक चला
जिसमें दीप्ति ने लगभग 80 देशों की यात्रा की.
उन्होंने दीप्ति भटनागर प्रोडक्शंस नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की. इस प्रोडक्शन कंपनी को दीप्ति चलाती हैं जिसके तहत डबिंग, एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम होता है.
बाद में दीप्ति ने 'मुसाफिर हूं यारो' के डायरेक्टर रणदीप आर्या से शादी कर ली थी.
दोनों के दो बेटे शुभ और शिव हैं. शुभ का जन्म 2003 और शिव का जन्म 2008 में हुआ था.
दीप्ति भले ही लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुईं हैं.
दीप्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें वहां शेयर करती हैं.
इंस्टाग्राम पर दीप्ति के 52 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
उनकी तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें घूमने- फिरने का काफी शौक है. (Pictures: Instagram/dbhatnagar)