'डांसिंग अंकल' के बाद अब 'चाय वाली भाभी' इंटरनेट पर छाई हुई है. उनके वीडियो फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर इस कदर हिट हो रहे हैं कि हजारों लोग उन्हें कुछ ही दिनों में फॉलो करने लगे हैं.
इस चाय वाली भाभी का नाम सोमवती महावर है. ये वीडियो ब्लॉगर हैं. इन्होंने सबसे पहले वेग वीडियो नाम के ऐप पर वीडियो पोस्ट किया था जो हिट साबित हुआ था. आज उनके 400 से ज्यादा वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. 28000 से ज्यादा उनके फोलोवर्स हैं.
इस ऐप पर उन्होंने 15 सेकंड का वीडियो बनाया था, जो काफी हिट साबित हुआ. इसके बाद सोमवती ने करीब 400 वीडियो इस ऐप पर डाले. आज उनके 28 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं.
सोमवती महावर वीडियो में कुछ न कुछ खाती-पीती नजर आती हैं, साथ ही लोगों को भी खाने का ऑफर करती हैं.
चाय के अलावा तरबूज, आम, पनीर और आलू के पराठे भी वो लोगों को खाने को कहती हैं. आलम यह है कि अब उन पर मीम्स बनना शुरु हो गए हैं.