स्कॉटलैंड में ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने वाली मॉडल के साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ है. नतालिया पावेलेक नाम की मॉडल ने कहा है कि एक मैगजीन में करीब 10 साल पुराने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर उनसे मिसेज स्कॉटलैंड वर्ल्ड 2018 का खिताब छिन लिया गया. (फोटो- फेसबुक)
मॉडल ने फेसबुक पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, किसी अज्ञात शख्स ने ऑर्गेनाइजर्स को मैगजीन की टॉपलेस फोटो भेज दी थी. (फोटो- फेसबुक)
मॉडल ने फेमस मैगजीन FHM के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था. उन्होंने खुद को प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया है. (फोटो- फेसबुक)
फेसबुक पर मॉडल को काफी लोगों ने सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जो भी नियम उन्हें बताए गए थे, उसका पालन किया था. बावजूद इसके उनके साथ खराब व्यवहार किया गया. (फोटो- फेसबुक)