रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को 200 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी कर दी है. नया नोट शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा. ये नोट चमकीले पीले कलर का होगा. बता दें कि 18 अगस्त को आरबीआई ने 50 रुपए का नया नोट लाने का एलान किया था.
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही 200 के नए नोट की अलग-अलग फोटोज काफी वायरल हुई थी. उनमें से किसी फोटोज में ये नोट हल्के हरे रंग का था. इसके अलावा कुछ नोट में हल्के नीले रंग का था.
हालांकि, अब आरबीआई द्वारा जारी नए नोट की फोटोज से सपष्ट हो गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल ये सभी फोटोज झूठी थी. इसके साथ ही आरबीआई ने नए नोट के फीचर्स भी जारी कर दिए हैं.
नोट के अगले हिस्से पर न्युमेरिक में 200 लिखा है. न्युमेरिक के अलावा देवनागरी में भी 200 लिखा है. इसके बाद नोट के ठीक बीच में महात्मा गांधी का पोट्रेट है. नोट पर छोटे शब्दों में RBI, भारत, INDIA और 200 लिखा है.
नोट के सिक्युरिटी थ्रेड पर भारत और आरबीआई लिखा है. नोट को आढ़ा-तिरछा करने पर सुरक्षा धागे का रंग हरा और नीला हो जाएगा. नोट पर महात्मा गांधी की फोटो के दाईं तरफ गारंटी क्लॉज, गवर्नर के साइन, प्रॉमिस क्लॉज और रिजर्व बैंक का सिम्बल है.
यदि नोट के पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर अशोक स्तंभ नोट के दाईं तरफ है. इसके अलावा नोट को पीछे देखने पर बाईं तरफ प्रिंटिंग ईयर है.बाईं तरफ ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन है.
लोगो और स्लोगन के तुरंत बाद अलग-अलग लैंग्वेंज में 200 रुपए लिखा है. इसके
बाद सांची के स्तूप की फोटो है. साथ में देवनागरी में 200 लिखा है.
इस नोट का कुन साइज 60mmX146mm है. यही नहीं, ये पहली बार है कि एक साल में 2 नए नोट जारी हुए हैं. इससे पहले नोटबंदी लागू होने के तुरंत बाद 2000 का नया नोट पहले ही आ चुका था.
सूत्रों के मुताबिक, 100 और 500 रुपए की कीमत वाले नोटों के बीच में कोई दूसरा नोट मार्केट में चलन में नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि मार्केट में आने के बाद ये नोट तेजी से पॉपुलर होंगे.
इससे पहले खबर आई थी कि 2000 के नए नोट की ब्लैक मार्केटिंग होने के चलते आरबीआई लगातार बड़े नोटों की हिस्सेदारी मार्केट से कम करना चाह रहा है. इसी के चलते ये 200 का नया नोट जारी किया गया.