scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला

सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 1/10
इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री 2019 वर्ल्डकप तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने मंगलवार रात न्यूज एजेंसी को बताया कि शास्त्री, जहीर खान और राहुल द्रविड़ को यह जिम्मेदारी 2019 के वर्ल्ड कप तक दी गई है.
सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 2/10
क्रिकेट वर्ल्ड में रवि शास्त्री का नाम तीन कारणों से हमेशा याद किया जाता है. पहला उनके लगातार 6 छक्कों के लिए. दूसरा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर माइक व्हिटनी के साथ स्लेजिंग और तीसरा बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ उनके अफेयर के कारण.
सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 3/10
शैज' के नाम से फेमस रवि शास्त्री अपने जमाने के हैंडसम क्रिकेटर थे. उनकी महिला फैन फॉलोइंग की कमी नहीं थी. शादी से पहले उनके और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के लव अफेयर की चर्चा भी गरम रही थी.
Advertisement
सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 4/10
डिंगी के नाम से फिल्मी दोस्तों में मशहूर अमृता रवि के मैच देखने शारजाह भी गई थीं. वहां शास्त्री के हर चौके-छक्के पर वे जमकर तालियां बजाती नजर आईं थीं. अमृता के साथ मैगजीन में छपी उनकी तस्वीर (ऊपर दी तस्वीर) से काफी सनसनी मची थी.
सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 5/10
इसके बाद दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक दूसरे के साथ नजर आने लगे. इतना ही नहीं अफवाह उड़ी थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 6/10
लेकिन यह सभी बात झूठी साबित हुई. 1990 में रवि ने रितु सिंह से शादी की और अमृता ने अपने से 11 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर सभी अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया.
सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 7/10
आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया में 1985 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट में रवि शास्त्री मैन ऑफ दी सिरीज चुने गए थे. मैन ऑफ दी सिरीज चुने जाने पर रवि को ऑडी कार मिली थी.

सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 8/10
कई भारतीय क्रिकेट फैन्स आज भी उस दिन को याद करते हैं जब वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय टीम ने रवि को मिली ऑडी कार में स्‍टेडि‍यम का चक्‍कर काटा था. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.

सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 9/10
रवि ने अपना पहला टेस्ट 1981 में न्यूजीलैंड और पहला वनडे 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने 80 टेस्ट मैच में 3830 रन और 151 विकेट लिए थे.
Advertisement
सैफ की पत्नी के साथ था रवि शास्त्री का अफेयर, मैग्जीन फोटोशूट से हुआ था हल्ला
  • 10/10
वहीं, उन्होंने 150 वनडे मैच में 3108 रन और 129 विकेट लिए हैं. रवि 1983 की वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन टीम के भी मेंबर थे.
Advertisement
Advertisement