scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!

न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!
  • 1/5
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है इस देश में एक और राहुल गांधी हैं जो कारोबार करने के लिए लोन चाहते हैं और उसके लिए कई बैंकों का चक्कर तक लगा चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही मिलती है. इतना ही नहीं कोई टेलिकॉम कंपनी इस राहुल गांधी को सिम तक नहीं देती है.
न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!
  • 2/5
हम बात कर रहे हैं इंदौर के अखंडनगर में रहने वाले एक युवक राहुल गांधी की जिन्हें गांधी सरनेम होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें मोबाइल समेत किसी भी खरीददारी पर कोई भी विक्रेता राहुल गांधी नाम होने की वजह से बिल तक नहीं देता है. यहां तक कि उन्हें इस नाम पर टेलिकॉम कंपनी सिम तक देने से इनकार कर चुकी है जिसके बाद उन्हें अपने भाई के नाम पर सिम लेना पड़ा.
न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!
  • 3/5
राहुल गांधी नाम होने की वजह से कई बार लोग इस युवक का मजाक भी उड़ाते हैं और उसकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करते हुए पूछते हैं कि कहीं फर्जी आईडी तो नहीं बनाई है. राहुल ने जब एक बार लोन के लिए बैंक में फोन किया और अपना पूरा नाम राहुल गांधी बताया तो कर्मचारी ने मजाक में उनसे पूछ लिया कि राहुल गांधी दिल्ली छोड़कर इंदौर कब शिफ्ट हो गए और फोन काट दिया.
Advertisement
न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!
  • 4/5
इन दिक्कतों से तंग आकर अब राहुल ने अपने नाम के आगे गांधी की जगह मालवीय लगाना शुरू कर दिया है ताकि लोग उसका मजाक न उड़ा पाएं और उसे जरूरी दस्तावेज बनाने में कोई दिक्कत न हो. राहुल जिस जाति से आते है उसमें ज्यादातर लोग अपने नाम के आगे मालवीय सरनेम भी लगाते हैं.
न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!
  • 5/5
राहुल ने बताया  कि अब वो अपने सभी दस्तावेज से गांधी सरनेम हटवा रहे हैं ताकि उन्हें आगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कोई दिक्कत न हो.
Advertisement
Advertisement