सोशल मीडिया पर कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मजाक उड़ता है तो कभी वहां की क्रिकेट टीम को ट्विटर पर किसी न किसी गलती की वजह से लोग ट्रोल कर देते हैं. इस बार ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल की एंकर जो देश की खराब अर्थव्यवस्था पर चर्चा के दौरान विशेषज्ञ के एप्पल कंपनी के जिक्र को एप्पल यानी कि खाने वाला सेब (फल) समझ लेती है. अब ट्विटर पर उस एंकर के वीडियो का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं और इस पर कई मीम्स भी बन रहे हैं.
दरअसल एक टीवी चैनल पर पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति पर चर्चा हो रही थी जहां विशेषज्ञ टेक कंपनी एप्पल का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि व्यापार कैसे किया जाता है यह एप्पल से सीखने की जरूरत है. एप्पल का सलाना टर्नओवर पाकिस्तान के कुल बजट से भी ज्यादा है. इस पर महिला एंकर एप्पल का मतलब सेब समझ लेती हैं और कहती हैं कि हां मैंने भी सुना है कि अलग-अलग तरह के सेब का काफी बड़ा कारोबार है. हालांकि लाइव शो के दौरान ही पैनल में शामिल विशेषज्ञ उनकी जानकारी को ठीक करते नजर आते हैं.
दरअसल यह शो पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर 4 जून को दिखाया गया था लेकिन यह वायरल तब हुआ जब पाकिस्तान की ही एक पत्रकार नायला इनायत ने इसे सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि एप्पल का कारोबार और एप्पल के कई प्रकार. पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर ऐसे ही शो चलते हैं. नायला इनायत के वीडियो को शेयर करने के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी टीवी चैनल और शो को होस्ट करने वाली महिला एंकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और इस पर तरह तरह के मीम्स वायरल होने लगे.
नरेंद्र लालवानी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह न्यूज चैनल है या फिर कॉमेडी शो वहीं दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि इसलिए कहते हैं रोजाना एक सेब आपको डॉक्टर से दूर रखता है लेकिन ये नहीं कहा कि सेब आपको मनोचिकित्सक से भी दूर रखता है.
वहीं ताया नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह खराब महिला एंकर शो के बाद भी लगता है ग्रोसरी के बारे में ही सोच रही थी.
सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि उस आदमी को सलाम जो महिला एंकर की सेब वाली बात सुनकर भी धैर्य रखकर कुर्सी पर बैठा रहा और हंसा नहीं. वहीं वकार नाम के ट्विटर यूजर ने महिला एंकर की समझदारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि शो में जो आदमी बैठा है वो उस बहस में एप्पल मतलब सेब नहीं समझ पाया. वो अपनी योग्यता को साबित नहीं कर पाया.