scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमीर बाप की बेटी मिनटों में खर्च करती है लाखों, बैंक बैलेंस कम होने पर लगती है रोने

Saffron Drewitt Barlow
  • 1/6

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली एक युवती अपने अजीब शौक की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा में आ गई है. 21 साल की इस युवती का नाम है सैफरोन ड्रेविट बैरलो. सैफरोन को शॉपिंग का इतना शौक है कि वह मिनटों में लाखों रुपये खर्च कर देती है. लेकिन अगर सैफरोन का अकाउंट बैलेंस 7.3 करोड़ रुपये (10 लाख अमेरिकी डॉलर) से कम हो जाए तो उन्हें रोना आ जाता है. (फोटो साभार- Instagram/saffron_db)

Saffron Drewitt Barlow
  • 2/6

dailystar.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफरोन, ब्रिटेन के पहले गे पिताओं, करोड़पति बैरी और टोनी ड्रेविट बैरलो की बेटी हैं. हालांकि, बैरी और टोनी दोनों अब अलग हो चुके हैं. लेकिन पिता के करोड़पति होने की वजह से, सैफरोन जमकर पैसे खर्च करती आई हैं. सैफरोन अक्सर डिजाइनर आइटम और ब्यूटी अप्वाइंटमेंट्स पर पैसे खर्च करना पसंद करती है. (फोटो साभार- Instagram/saffron_db)

Saffron Drewitt Barlow
  • 3/6

सैफरोन ने स्वीकार किया कि एक बार तो उन्होंने एक ही दिन में पूल पार्टी पर करीब 62 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. सैफरोन ने कहा कि इस बात पर उनके पिता को भी गुस्सा आ गया था. (फोटो साभार- Instagram/saffron_db)

Advertisement
Saffron Drewitt Barlow
  • 4/6

सैफरोन को परवरिश के दौरान महीने के जरूरी खर्च के लिए हर माह करीब साढ़े तीन लाख रुपये दिए जाते थे. सैफरोन की परवरिश चार छोटे भाइयों के साथ हुई है और भाइयों को भी खर्च के लिए काफी पैसे मिलते थे. सैफरोन क्रेडिट कार्ड से भी खरीदारी करती रही हैं और उनके कार्ड से खर्च करने की कोई लिमिट तय नहीं होती थी. (फोटो साभार- Instagram/saffron_db)

Saffron Drewitt Barlow
  • 5/6

हालांकि, बड़ी होने के बाद से परिवार की ओर से सैफरोन के महीने का खर्च बंद कर दिया गया है. अब सैफरोन की खुद की ब्यूटी कंपनी है जिससे उन्हें आमदनी होती है. लेकिन हाल में बिजनेस में गिरावट होने के बाद पिता ने सैफरोन को 109 करोड़ रुपये दिए. (फोटो साभार- Instagram/saffron_db)

saffron
  • 6/6

पिता से अतिरिक्त पैसे मिलने के बाद सैफरोन ने सर्जरी पर करीब 73 लाख रुपये खर्च किए. अपने बैंक बैलेंस को लेकर सैफरोन ने कहा कि वह आंकड़े बताने में सहज महसूस नहीं करती, लेकिन उनके अकाउंट में काफी पैसे हैं और अगर बैलेंस कम हो जाए तो उन्हें रोना आता है. आजकल सैफरोन ज्यादातर पैसे क्लब, शराब और छुट्टियों पर खर्च करती हैं. (फोटो साभार- Instagram/saffron_db)

Advertisement
Advertisement