scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस 'विराट' ने Tik-Tok पर मचा रखी है धूम, चौंक जाएंगे आप

इस 'विराट' ने Tik-Tok पर मचा रखी है धूम, चौंक जाएंगे आप
  • 1/5
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की मैदान पर धूम तो रहती ही है लेकिन एक विराट कोहली की धूम इन दिनों Tik-Tok पर मची हुई है. दरअसल, ये विराट कोहली नहीं बल्कि उनके एक हमशक्ल हैं जो बिलकुल उन्हीं की तरह दिखते हैं.
इस 'विराट' ने Tik-Tok पर मचा रखी है धूम, चौंक जाएंगे आप
  • 2/5
विराट कोहली की तरह दिखने वाले  गौरव अरोड़ा एक फेमस Tik-Tok स्टार हैं. गौरव के करीब 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी वीडियो पर 32.9 मिलियन लाइक्स हैं.
इस 'विराट' ने Tik-Tok पर मचा रखी है धूम, चौंक जाएंगे आप
  • 3/5
वीडियो मेकिंग ऐप Tik-Tok पर गौरव अरोड़ा को लोग इसलिए भी फॉलो कर रहे हैं क्योंकि उसकी शक्ल हूबहू विराट कोहली से मिलती है. शक्ल ही नहीं बल्कि गौरव ने अपना हेयर स्टाइल और लुक भी कोहली की तरह ही रखा हुआ है.
Advertisement
इस 'विराट' ने Tik-Tok पर मचा रखी है धूम, चौंक जाएंगे आप
  • 4/5
गौरव Tik-Tok पर ज्यादातर टीम इंडिया की जर्सी में वीडियो बनाते रहते हैं. उनके वीडियोज में कभी कभी उनके फ्रेंड्स भी रहते हैं. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
इस 'विराट' ने Tik-Tok पर मचा रखी है धूम, चौंक जाएंगे आप
  • 5/5

बता दें कि Tik-Tok के इस समय भारत में 20 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. पिछले दिनों मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया था. हालांकि, बाद में प्रतिबंध हटा लिया गया. हाल ही में इस ऐप पर डाटा चोरी का भी आरोप लगा है.
Advertisement
Advertisement