इन सभी रेप्लिका को बनाने में स्क्रैप मेटल का इस्तेमाल हुआ है जैसे पुराने खंभे, खराब लोहा, गाड़ियों का बचा हुआ स्क्रैप. ताजमहल का ऊपरी गुंबद साइकिल की रिम से बनाया गया है, इसी तरह बाकी अजूबे भी एंगल, नट बोल्ट, साइकिल, मेटल शीट, ऑटोमोबाइल पार्ट, पुराने बर्तन और बेकार पड़े लोहे से बनाया गया है. कुल 150 टन स्क्रैप इसमें इस्तेमाल किया है.