जगन डकैत के खिलाफ राजस्थान सहित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब 100 संगीन मामले दर्ज हैं. दर्ज मामलों में अधिकांश हत्या हत्या के प्रयास लूट, फिरौती, अपहरण, नकबजनी डकैती आदि मामले दर्ज हैं. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समय दस्यु जगन डकैत गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर महल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी.