scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी

अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 1/11
कहा जाता है कि सब में कोई ना कोई कमी होती है लेकिन अगर उसी कमी को अपनी ताकत बना लिया जाए तो इंसान जो चाहे वो हासिल कर सकता है और उसका परफेक्ट उदाहरण हैं जूही अस्लम.
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 2/11
जूही इन दिनों टीवी सीरियल 'बढ़ो बहू' में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में वो लीड एक्टर की बुआ का रोल निभा रही हैं, जिसका नाम छोटो है. छोटो बुआ के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है.

अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 3/11
जूही ने साल 2010 में टीवी सीरियल 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' से टीवी जगत में एंट्री की थी. इस सीरियल में जूही ने भारती नाम की लड़की का रोल निभाया था. जूही ने भारती का जो रोल निभाया था वो ऐसी ही लड़की थी जिसकी हाइट कम है.

Advertisement
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 4/11
बता दें कि जूही की हाईट 3.5 फुट है और वो 27 साल की हैं. 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' के बारे में जूही ने बताया था कि पहली बार कैमरा फेस करते हुए मैं काफी नर्वस थी लेकिन बाद में मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं एक्टिंग कर रही हूं क्योंकि ऐसा असली जिंदगी में भी मेरे साथ हो चुका है.
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 5/11
जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी आसान नहीं रही. वो कई बार रोती थीं कि भगवान ने उन्हें क्यों सबसे अलग बनाया है. मैं जब भी बाहर जाती थी लोग मुझे हैरानी से देखते थे जिससे मुझे दुख होता था. जूही अब अपनी हाइट को ही अपनी ताकत मानती हैं.

अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 6/11
एक वेबसाइट के मुताबिक उन्हें शादी के कुछ प्रपोजल भी आए लेकिन वो शादी नहीं करना चाहतीं और अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 7/11
आगरा की रहने वाली भारती मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं और डॉक्टर बनना चाहती थीं. जूही आगरा के नजदीर शिकोहाबाद में पढ़ाई कर रही थीं.
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 8/11
जूही ने बताया कि कास्टिंग कॉरडिनेटर ने उन्हें कॉलेज के बाहर देखकर सीधा एक्टिंग के लिए पूछ लिया था. उन्होंने कहा कि पहले मुझे लगा कि वो मेरे साथ मजाक कर रहे हैं लेकिन बाद में जब उन्होंने इस बारे में मेरे परिवार से बात की तब मुझे यकीन हुआ कि वो सच बोल रहे हैं.
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 9/11
जूही की मां नहीं चाहती थीं कि वो एक्ट्रेस बनें लेकिन उनके पिता और दादी ने उन्हें सपोर्ट किया.
Advertisement
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 10/11
जूही अब तक 'बाबा ऐसो वर ढूंढो', 'जोधा- अकबर' में काम कर चुकी हैं और इन दिनों वो 'बढ़ो बहू' में छोटो बुआ का रोल निभा रही हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. इसके अलावा जूही वी चैनल पर एक शो में स्पेशल अपीयरेंस भी दे चुकी हैं.
अपनी कम हाइट की वजह से रोती थीं जूही, अब बदल चुकी है जिंदगी
  • 11/11
बता दें कि जूही एक नॉर्मल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं और अपने माता पिता के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं.
Advertisement
Advertisement