scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत

ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 1/10
बिहार में नीतीश कुमार छठी बार सूबे के मुख्यमंत्री बन गए हैं. वहीं, सुशील मोदी एक बार फिर डिप्टी सीएम की सीट पर काबिज हुए हैं. गौरतलब है कि महागठबंधन की टूट के मास्टरमाइंड भी सुशील ही थे. इससे पहले 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में हार के लिए सुशील मोदी को जिम्मेदार ठहराया गया था.   
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 2/10
यदि सुशील मोदी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी जेसिस जार्ज ईसाई धर्म से हैं. जेसिस एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. वहीं, उनके दो बेटे उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांक्षु भी लाइमलाइट से दूर रहते हैं. उत्कर्ष इंजीनियरिंग और अक्षय कानून की पढ़ाई कर रहे हैं.
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 3/10
सुशील मोदी और उनकी वाइफ जेसिस की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी. दरअसल सुशील पटना विश्वविद्यालय में उस वक्त एबीवीपी छात्र संघ के महासचिव थे. विद्यार्थी परिषद के काम से वह ट्रेन से कही जा रहे थे.
Advertisement
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 4/10
उस दौरान विद्यार्थी परिषद के काम से सुशील मोदी बहुत यात्राएं करते थे. उसी दौरान ट्रेन में ही जेसिस से मुलाकात हो गई. सुशील मोदी के दोस्त सरयू राय कहते हैं जब दोनों के प्यार की बात घरवालों को पता चली तो वह काफी नराज हुए थे.
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 5/10
घरवालों ने समझाने की भरसक कोशिश की. दरअसल पारंपरिक मारवाड़ी परिवार में ऐसी शादी को आसानी से मंजूर किया जाना आसान नहीं था. पर उनके घरवालों को समझाया गया और वे राजी हो गए.
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 6/10
यही नहीं अटल बिहारी वाजपेयी भी पटना आकर  सुशील मोदी की शादी में शामिल हुए थे. उन्होंने शादी में सुशील मोदी को राजनीति में आने के लिए कहा. हालांकि सुशील मोदी के मुताबिक तब उन्हें राजनीति में आने का मन नहीं था. 
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 7/10
1988 में सुशील मोदी ने बैंक से 56 हजार रुपए लोन लेकर कंप्युटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोला. यहां पर दोनों पति-पत्नी स्टूटेंड्स तो कंप्युटर लैंग्वैज की ट्रेनिंग देते थे. साल सुशील मोदी ने कांग्रेस के गढ़ रही पटना सेंट्रल सीट से 1990 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस विधायक अकील हैदर को हराया. 
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 8/10
बता दें कि 4 अप्रैल 2017 को सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर मिट्टी घोटाले का पहला आरोप लगाया. इसके बाद सुशील मोदी एक-एक कर लालू यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के नए नए आरोप लगाते रहे.
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 9/10
सुशील मोदी ने कभी लालू यादव के पटना में मॉल का मुद्दा उठाया तो कभी बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगाया. लगातार कई दिनों तक सुशील मोदी दस्तावेजों के साथ लालू परिवार पर हमला बोलते रहे.
Advertisement
ईसाई धर्म से हैं सुशील मोदी की पत्नी, शादी के दिन ऐसे बदली थी किस्मत
  • 10/10
सुशील मोदी के लगाए आरोपों की जद में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष, लालू की छोटी बेटी नंदिनी और चंदा यादव थे. इन्हीं आरोपों और कागजातों के दम पर सीबीआई और ईडी ने लालू परिवार पर शिकंजा कसना शुरू किया. सीबीआई ने जुलाई में लालू परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर उनके कई ठिकानों पर छापा तक मारा.


Advertisement
Advertisement