scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये है दुनिया का सबसे सुंदर गांव, जहां हर नजारा है पेंटिंग जैसा, देखें तस्वीरें

फोर्ब्स की लिस्ट में नंबर वन
  • 1/8

यह तस्वीर ब्रिटेन के सबसे खूबसूरत गांव बिबरी की है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी अनोखी खूबसूरती के कारण इस गांव को दुनिया का सबसे सुंदर गांव घोषित किया गया है.

(Photo-insta/beautifulbibury)

 

 

 

वॉटरकलर पेंटिंग जैसा गांव
  • 2/8

ब्रिटेन के कॉटस्वोल्डस क्षेत्र में स्थित यह गांव सदियो से अपने प्राचीन बलुआ पत्थर के घरों और सुंदर कॉटेज गार्डन के लिए फेमस है.

(Photo-Pexel)

ओवरटूरिज्म की बड़ी समस्या
  • 3/8

फोर्ब्स ने 2025 के लिए दुनिया के 50 सबसे खूबसूरत गांवों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के कॉट्सवॉल्ड्स का छोटा सा गांव बिबरी सबसे ऊपर आया है.

(Photo-Pixabay)

Advertisement
बिबरी की खूबसूृरती
  • 4/8

बिबरी को इसकी खूबसूरत कंकरीली गलियों, शहद रंग की कॉटेज और सदियों पुराने इतिहास के कारण चुना गया. इस सम्मान ने बिबरी को दुनिया भर में और भी ज्यादा मशहूर कर दिया है.

(Photo-Pexel)

वॉटरकलर पेंटिंग जैसा
  • 5/8

फोर्ब्स के मुताबिक,बिबरी किसी वॉटरकलर पेंटिंग की तरह खुलता है, जहां शहद रंग की कॉटेज एक कतार में खड़ी हैं, उनकी काई जमी छतें 14वीं सदी के बुनकरों की कहानियां कहती हैं. यहां से बहती नदी कोल्न फूलों के बीच से गुजरती है और बतखें आराम से तैरती नजर आती हैं.

(Photo: Pexel)

घूमने वालों के लिए खास जगहें
  • 6/8

खूबसूरती का फायदा बिबरी को तो मिला, लेकिन अब यहां के करीब 600 स्थानीय निवासी ओवरटूरिज्म से परेशान हैं. पीक सीजन में रोजाना करीब 50 बड़े टूरिस्ट कोच यहां रुकते हैं.

(Photo-Pexel)

अगर आप बिबरी की भीड़ से बचना चाहते
  • 7/8

मार्च में द गार्जियन से बातचीत में एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमारे पास इतनी सुंदर जगह है जिसे हम साझा करना चाहते हैं, लेकिन यहां आने वाली भीड़ ने इसे असहनीय बना दिया है.

(Photo: Pexel)

फोर्ब्स ने चुना दुनिया का सबसे सुंदर गांव
  • 8/8

वे गांव की खूबसूरती और इतिहास को जीने के लिए यहां रुकते ही नहीं, बस एक सेल्फी लेकर निकल जाते हैं.

(Photo:Pexel)

Advertisement
Advertisement