अश्विन शर्मा के घर से मिली ट्रॉफी में ब्लैक बक, सांभर, चिंकारा, टाइगर, चीता, हिरण, चीतल की खाल शामिल हैं. ये सभी जानवर संरक्षित वन्य प्राणियों में आते हैं. ये खबर पता लगते ही वन विभाग सक्रिय हो गया. वह मौके पर पहुंच गया है और इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर इतने सारे जानवरों की खालें अश्विन शर्मा के घर कैसे आईं. इसके अलावा तीन अवैध हथियार भी मिले हैं. टाइगर की खाल को टेबल क्लॉथ की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था.