scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...

मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 1/10
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक के घर ऐसी मछली मिली है जिसके शरीर के ऊपर 'अल्लाह' लिखा हुआ है. यह मछली युवक के घर पर रखे एक्वेरियम में है. दिलचस्प बात यह है कि अब लोग इसकी बोली लगा रहे हैं.
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 2/10
मामला शामली जिले के कैराना स्थित मोहल्ला आलकला का है, यहां के निवासी सईद अहमद के पुत्र शबाब अहमद ने अपने एक्वेरियम में एक छोटी मछली  सात-आठ माह पहले लाकर छोड़ी थी.
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 3/10
जैसे-जैसे मछली बड़ी हुई तो उसके पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा हुआ दिखाई देने लगा. यह देख कर घर के लोग आश्चर्यचकित हो गए. इसके बाद यह बात पूरे मोहल्ले में फैल गई.
Advertisement
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 4/10
लोग इस मछली को देखने के लिए शबाब अहमद के घर पहुंचने लगे. इतना ही नहीं इसकी कीमत भी लगाई जा रही है. अभी तक इसकी कीमत पांच लाख रुपये तक लग चुकी है.
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 5/10
इस अनोखी मछली इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बानी हुई है. राशिद खान नामक एक व्यक्ति ने अब तक सबसे ज्यादा 5 लाख रुपए कीमत लगाई है. शबाब अहमद अभी इस मछली की और अधिक कीमत का इंतजार कर रहे हैं.
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 6/10
इससे पहले ईद के दौरान भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया था जब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बकरे का दाम पांच लाख रुपये के ऊपर चला गया था.
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 7/10
गोरखनाथ इलाके के मोहम्मद निजामुद्दीन के सलमान नामक बकरे के गर्दन के नीचे कुदरती तौर पर अरबी में 'अल्लाह' लिखा हुआ था. उस समय वह गोरखपुर का सबसे महंगा बकरा बताया जा रहा था.
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 8/10
बकरे के मालिक निजामुद्दीन ने बताया था कि वे उसे काजीपुर से लाए थे. लेकिन करीब दो साल तक नहीं पता चल पाया था कि इसके शरीर पर 'अल्लाह' लिखा है. अचानक एक दिन निजामुद्दीन की मम्मी ने देखा कि बकरे की गर्दन पर अरबी में 'अल्लाह' लिखा हुआ है.
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 9/10
इसके बाद सभी लोगों का बुलाया गया तो सभी चकित थे. उसी रोज से सलमान की वैल्यू बढ़ गई. आस-पास के लोग उसे देखने के लिए आने लगे.
Advertisement
मछली के शरीर पर दिखा 'अल्लाह', कीमत लगी इतनी...
  • 10/10
और ईद के दौरान बकरे की कीमत ने सभी को चौंका दिया था. (File Photos)
Advertisement
Advertisement