scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा

गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 1/10
गूगल से हम तमाम तरह के सवालों के जवाब पूछने लगे हैं. हालांकि गूगल आजकल एक छोटे से सवाल का गलत उत्‍तर दे रहा है. हालांकि यह गलती इंटरनेट पर वायरल हो रही हे.
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 2/10
इसका नमूना एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में देखने को मिल रहा है.
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 3/10
गूगल पर भारत का पहला प्रधानमंत्री सर्च करने पर नाम तो नेहरू का आता है लेकिन तस्वीर नरेंद्र मोदी की नज़र आती है
Advertisement
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 4/10
'India first PM' टाइप करने पर मोदी की तस्‍वीर सामने आती है.
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 5/10
गूगल ये नतीजा विकीपिड‍िया के हवाले से द‍िखा रहा है. वहां जाकर भी हमें पीएम मोदी की तस्‍वीर सबसे पहले द‍िखती हैं.
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 6/10
गूगल से ऐसी गलती पहली बार नहीं हो रही है. पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. 2015 में भी इस तरह की गलती सामने आई थी.
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 7/10
इससे पहले गूगल पर दुनिया के '10 बड़े अपराधियों' की लिस्ट सर्च करने पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर आ रही थी जिस पर कंपनी ने माफी भी मांगी थी.
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 8/10
यही नहीं गूगल सर्च तब भी सुर्खियों में आया था जब दुनिया के सबसे 'स्टुपिड प्रधानमंत्रियों' की लिस्ट में भी भारत के पीएम मोदी नज़र आए थे.
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 9/10
गूगल ने इस मामले में पहले सफाई दी थी कि हमारे एल्गोरिदम अपने आप ही कुछ सवालों के पूछे जाने पर वेब पेज पर लगी इन तस्वीरों को उठा लेता है.
Advertisement
गूगल से न पूछें कौन है भारत का पहला PM, जवाब सही नहीं मिलेगा
  • 10/10
आपको बता दें कि गूगल द्वारा दी गई ये सफाई सही भी है. हालांकि फेक न्‍यूज आदि पर एक्‍शन लेने का दावा करने वाले इन इंटरनेट जॉइंट को ऐसी गलत‍ियों पर भी ध्‍यान देना चाहिए. क्‍योंकि अमेरिका के पहले राष्‍ट्रपति के बारे में सर्च करने पर डोनाल्‍ड ट्रंप की फोटो सबसे पहले सामने नहीं आती.
Advertisement
Advertisement