scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्टाफ को धोखे में रखकर एक्टर्स ने प्लेन में शूट की पोर्न फिल्म

स्टाफ को धोखे में रखकर एक्टर्स ने प्लेन में शूट की पोर्न फिल्म
  • 1/5
कुछ एक्टर्स ने स्टाफ को धोखा देकर म्यूजियम में रखे गए एक प्लेन में पोर्न फिल्म की शूटिंग कर ली. हालांकि, प्लेन के किराए के तौर पर उन्होंने करीब 9000 रुपये दिए थे, लेकिन एडल्ट फिल्म की शूटिंग की जानकारी नहीं दी थी. ये मामला ब्रिटेन के मिडलैंड एयर म्यूजियम का है.

Photos- Instagram
स्टाफ को धोखे में रखकर एक्टर्स ने प्लेन में शूट की पोर्न फिल्म
  • 2/5
मिडलैंड एयर म्यूजियम में आम लोगों और बच्चों की मौजूदगी के बीच एडल्ट फिल्म की शूटिंग पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस प्लेन में शूटिंग की गई वह कभी एयर फ्रांस का विमान था.
स्टाफ को धोखे में रखकर एक्टर्स ने प्लेन में शूट की पोर्न फिल्म
  • 3/5
म्यूजियम के स्टाफ ने कहा है कि उन्हें धोखे में रखकर एडल्ट फिल्म की शूटिंग की गई. शूटिंग के लिए एक्टर्स पायलट और एयरहोस्टेस के ड्रेस में आए थे. स्टाफ को उन्होंने बताया कि वे Vickers Viscount प्लेन में स्विमवियर शूट करने जा रहे हैं.
Advertisement
स्टाफ को धोखे में रखकर एक्टर्स ने प्लेन में शूट की पोर्न फिल्म
  • 4/5
म्यूजियम के स्टाफ ने बताया कि अगर उन्हें घटना की जानकारी होती तो वे उसी वक्त शूटिंग रुकवा देते. जिस प्लेन में शूटिंग की गई उसे 1950 के दशक में चार्टर हॉलिडे के लिए इस्तेमाल किया गया था.
स्टाफ को धोखे में रखकर एक्टर्स ने प्लेन में शूट की पोर्न फिल्म
  • 5/5
म्यूजियम के मैनेजर डिआने जेम्स ने कहा कि अक्सर लोग यूनिफॉर्म में आते हैं और प्लेन के भीतर एक्ट करते हैं, इसलिए पायलट और एयरहोस्टेस के वेश में लोगों के आने पर संदेह नहीं हुआ.
Advertisement
Advertisement