scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी

सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 1/13
एक्शन सुपरस्टार और अरबपति जैकी चैन की बेटी बेघर हो गई. उसके पास खाने पीने के पैसे भी नहीं है.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 2/13
इस बात का खुलासा खुद जैकी की बेटी ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर किया है. वीडियो को जैकी चैन की बेटी एटा का विडियो बताया जा रहा है और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 3/13
अपनी गरीबी के लिए एटा ने अपने पिता को जिम्‍मेदार बताया है. वहीं वीडियो में एटा ने अपने सेक्‍शुअल स्टेटस को लेकर अपने पिता और दोस्तों का नजरिया भी बताया.
Advertisement
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 4/13
एटा के अनुसार, उनकी इस स्थिति के लिए होमोफोबिक पेरेंट्स जिम्मेदार हैं, जो उसके समलैंगिक रिश्ते को मान्‍यता नहीं देते हैं. उनका अफेयर ऑनलाइन सेलेब्रिटी एंडी ऑटम से है.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 5/13
वीडियो में 18 साल की एटा एनजी ने कहा है कि उनके घरवालों ने उन्हें समलैंगिक संबंधों के कारण घर से निकाल दिया है. वह अपनी प्रेमिका एंडी ऑटम हॉन्ग कॉन्ग के ब्रिज के नीचे रह रही हैं.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 6/13
एटा, जैकी चैन और पूर्व ब्यूटी क्वीन एलायने एनजी की बेटी हैं. जैकी चैन ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपनी बेटी के बारे में बात नहीं की है, लेकिन इस बात को स्वीकार किया है कि उनका अफेयर एलायने के साथ था.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 7/13
हॉन्ग कॉन्ग की वेबसाइट कोकोनट को दिए इंटरव्यू में एलायने ने अपनी बेटी एटा के दावे को झूठा बताया है. एलायने ने कहा कि एटा को नौकरी ढूंढ़ने की जरूरत है.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 8/13
जैकी चैन ने एलायने से शादी नहीं की थी, बाद में चैन ने जोआन लिन से शादी कर ली थी.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 9/13
आपको बता दें कि जैकी चैन का बेटा भी है. हालांकि बेटे जैसी चैन को उनके पिता की कमाई का एक पैसा भी नहीं मिलता. 130 मिलियन डॉलर के मालिक जैकी चैन का मानना है कि उनकी कमाई बेटे को देने से अच्छा है वह चैरिटी में दें. उनका कहना है, 'अगर जेसी कमा सकता है तो उसे खुद अपने लिए पैसे कमाने चाहिए, अगर वह नहीं कमा सकता तो वो फिर मेरे पैसे ही बरबाद करेगा.'
Advertisement
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 10/13
जैकी चैन दुनियाभर में कई चैरिटी प्रोग्राम चलाते हैं. उन्होंने प्रण लिया है कि अपनी पूरी संपत्ति दान के कार्यों में लगा देंगे. जैकी चैन ने दुनियाभर में गरीबों के लिए हॉस्पिटल और कई स्कूल खोले हैं.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 11/13
जैकी चैन जैसे स्टार सरेआम अपनी गलतियों के बारे में खुलकर बात करते हैं. जैकी चैन ने अपनी पास्ट लाइफ के बारे में अपनी पत्नी से किए गए धोखे का खुलासा किया था. उन्होंने कहा, ' मैंने अपनी पत्नी की पीठ पीछे कई अफेयर चलाए और मैं अपनी पत्नी और बेटे संग साल में महज दो हफ्ते ही बिताया करता था.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 12/13
जैकी चैन जब 'दसाअवतारम' के ऑडियो लॉन्च के लिए इंडिया आए थे तो उन्होंने इस इवेंट पर कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए. दर‍असल जैसे ही ऑडियो लॉन्च के बाद जमीन पर रिबन, पेपर्स जो भी कूड़ा करकट पड़ा था वो उसे उठाने लग गए. इसे देखकर वहां मौजूद सभी दिग्गज हैरान थे.
सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर जैकी चैन की लेस्‍ब‍ियन बेटी
  • 13/13
चैन कभी भी बॉडीगाड्र्स रखना पसंद नहीं करते और यहां तक कि ड्राइवर भी नहीं. वह जहां जाते हैं अपनी कार खुद ड्राइव करते हैं यहां तक कि अपनी गाड़ी की पार्किंग भी वह खुद ही करते हैं.
Advertisement
Advertisement