Human Web Series Trailer Out: डिज्नी प्लस हॉटस्टार 2022 की शुरुआत 'ह्यूमन' के लॉन्च के साथ करने जा रहा है. जो भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित मेडिकल थ्रिलर है. इस वेब सीरीज में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे नजर आएंगे. विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की स्पेशल सीरीज को मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखा है. मेडिकल थ्रिलर ड्रामा 14 जनवरी 2022 रिलीज के लिए तैयार है और यह हुलु पर भी उपलब्ध होगी.