फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) 24 दिसंबर को OTT पर रिलीज हुई. फिल्म का 'चकाचक' (Chakachak Song) यूट्यूब पर छाया हुआ है. अभिनेत्री सारा अली खान ने गाने पर चकाचक डांस किया है. गाने में सारा अभिनेता धनुष को इम्प्रेस करने कोशिश की करती नजर आ रही हैं. फिल्म में सारा के डांस से धनुष कैसे मुश्किल में फंस जाते हैं? जानने के लिए वीडियो देखें. बता दें कि फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धुनष के अलावा अक्षय कुमार भी लीड रोल हैं.