scorecardresearch
 
Advertisement

विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी


विक्रम मिसरी (Vikram Misri) जुलाई 2024 से भारत के 35वें विदेश सचिव हैं. उन्हें दिसंबर 2021 में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में बतौर उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था. वे विदेश सेवा (Foreign Service) के एक अधिकारी हैं और उन्होंने 11 दिसंबर तक चीन में राजदूत (Ambassador to China) के रूप में कार्य किया. प्रदीप कुमार रावत ने उनसे पदभार ग्रहण किया.

विरक्रम मिसरी की जन्म 7 नवंबर 1964 (Vikram Misri Date of Birth) को श्रीनगर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक करने से पहले सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की. उनके पास MBA की डिग्री भी है. सिविल सेवा में आने से पहले, उन्होंने तीन साल तक विज्ञापन और विज्ञापन फिल्म निर्माण में काम किया था (Misri Education).

उन्होंने डॉली मिसरी से शादी की है (Misri Married to Dolly Misri) और उनके दो बच्चे हैं. वह अंग्रेजी, हिंदी और कश्मीरी में धाराप्रवाह हैं और उन्हें फ्रेंच का भी ज्ञान है.

भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के विक्रम मिसरी ने म्यांमार और स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है (1989 Batch IFS Officer). 2019 में, उन्हें बीजिंग में राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया और भारत-चीन संबंधों में एक महत्वपूर्ण अवधि के दौरान सेवा की. जून 2020 में गालवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के हिंसक संघर्ष के बाद मिसरी चीन के साथ हुई कई वार्ताओं का हिस्सा थे. उन्होंने विदेश मंत्रालय में, प्रधान मंत्री कार्यालय में, और यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय मिशनों में काम किया है. 

वह 2012 से 2014 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव थे और 2014 में नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद इस पद पर बने रहे. मिसरी ने मई से जुलाई 2014 तक पीएम मोदी के निजी सचिव के रूप में कार्य किया. 1997 में, वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल के निजी सचिव थे (Important Facts About Vikram Misri)
 

और पढ़ें

विक्रम मिसरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement