अभिनेता तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) काफी वक्त के बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं. जियो सिनेमा पर 4 अगस्त 2024 को तुषार कपूर और टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी की वेब सीरीज 'दस जून की रात' (Dus June Ki Raat) रिलीज हुई.
ये उस शख्स की कहानी है जिसकी किस्मत काफी खराब होती है और वो अपने पिता का थिएटर दोबारा से खोलना चाहता है.