scorecardresearch
 
Advertisement

इस बच्चे ने ऐसी मारी लात कि ड्वेन जॉनसन ने शेयर किया वीडियो

इस बच्चे ने ऐसी मारी लात कि ड्वेन जॉनसन ने शेयर किया वीडियो

कराटे की क्लास में एक बच्चा लकड़ी का पट्टा तोड़ने की कोशिश कर रहा है. जिसे सेंसरी एरिक जियानिनी ने अपने हाथों में पकड़ा हुआ है. बच्चा बार-बार लकड़ी के पट्टे पर किक मार रहा है. किक मारते हुए बच्चा कभी लड़खड़ा रहा है तो कभी जमीन पर गिर जा रहा है. बच्चा लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही है. बच्चा इतना मायूस हो गया कि रोने लगा. आखिरकार बच्चा और उसके कोच एरिक जियानिनी की जिंद और मेहनत रंग लाई. ड्वेन जॉनसन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, मुझे ये वीडियो शुरू से लेकर आखिरी तक पसंद आया. इस पल ने बच्चें की जिंदगी को बदल दिया. देखिए ये वीडियो.

Hollywood actor Dwayne Johnson have shared a video which shows a teary-eyed young boy not giving up until he has broken a karate board, is a testament to the same. The boy's resilient spirit, the sensei's unwavering guidance, and the support of class towards the kid may leave you cheering for the child too. Watch this video.

Advertisement
Advertisement