scorecardresearch
 
Advertisement

North Korea में महंगाई का विस्फोट, 3 हजार रूपये में भी नहीं मिल रहे एक किलो केले

North Korea में महंगाई का विस्फोट, 3 हजार रूपये में भी नहीं मिल रहे एक किलो केले

उत्तर कोरिया को महंगाई ने इस कदर अपने शिकंजे में ले लिया है कि वहां एक किलो केला 3 हजार में मिलने लगा है. इसके अलावा एक कप कॉफी की कीमत 7 हजार तक पहुंच गई है. किम जोंग उन के मुल्क में इस समय अनाज की भारी किल्लत है. जिससे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. इसके पीछे मुख्य वजह कोरोना से देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान को बताया जा रहा है. देखें वीडियो.

North Korea is in grip of inflation due to the coronavirus effect. The price of one KG Banana has reached 3 thousand. Also, there is a report of the severe shortage of food grains in the country of Kim Jong Un. Here people have reached the verge of starvation. Watch video.

Advertisement
Advertisement