सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से फ्लोट हो रही हैं. इस तस्वीरों को लेकर जो दावा किया जा रहा है. वो बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल इन तस्वीरों से जुड़ी एक भावुक कर देने वाली कहानी भी सुनाई जा रही है. कहा जा रहा है कि थाईलैंड के एक चिड़ियाघर की बाघिन अपने बच्चों की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थी. उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन ने कुछ स्वाइन के बच्चों को टाइगर प्रिंट वाले कपड़े पहना कर बाघिन के बाड़े में भेज दिया. ये जुगत काम कर गई और स्वाइन के बच्चों को बाघिन ने अपना बच्चा समझ कर अपना लिया. आखिर क्या है पूरी कहानी और इस दावे में कितनी है सच्चाई, देखिए हमारी ये रिपोर्ट.