महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार देर रात पहाड़ी का मलबा गिरने से 24 लोगों कि मौत हो गई. मुंबई के चेंबूर इलाके में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या अब 17 हो गई है, जबकि विक्रोली में भी 7 लोगों की मौत हुई है. चेंबूर और विक्रोली में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. पीएम मोदी ने इस हादसे में मरने वालों के परिवार को दो- दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया है वहीं उद्धव सरकार ने भी 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. देखिए ये खबर.
Over 20 people were killed in two different incidents of wall collapse in Mumbai's Chembur and Vikhroli areas following heavy rains that lashed the city on Saturday night and on Sunday morning. 17 people died in Chembur and 7 people in Vikhroli. Watch the video for the latest updates.