scorecardresearch
 
Advertisement

DTH रिचार्ज का नियम बदलने वाला है और आपके TV देखने का अनुभव भी..

DTH रिचार्ज का नियम बदलने वाला है और आपके TV देखने का अनुभव भी..

TV रिचार्ज को लेकर नियम बदलने वाला है. TRAI ने इसकी डेडलाइन 29 दिसंबर रखी थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. अब इसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी कर दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ब्रॉडकास्टर्स ने अपील की थी कि समय बढ़ाया जाए.ट्राई के सचिव एस के गुप्ता ने कहा, ‘हमने गुरुवार को प्रसारकों, डीटीएच ऑपरेटरों और एमएसओ (मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों) के साथ एक बैठक की.  सभी ने नए नियमों को लागू करने की अपनी तत्परता की पुष्टि की.  हालांकि, उन्होंने अनुरोध किया कि ग्राहकों को कुछ और समय दिया जाए ताकि वे सुगम और व्यवधान मुक्त सेवा के लिए विकल्पों का चयन कर सकें.  ’

Advertisement
Advertisement